बांग्लादेश के लिये चीन द्वारा प्रदत्त आपातकालीन खाद्य परियोजना के संक्रमण पत्र पर हस्ताक्षर समारोह आयोजित

2021-01-21 18:08:56

बांग्लादेश के लिये चीनी सरकार द्वारा प्रदत्त आपातकालीन खाद्य परियोजना पर सरकारों के संक्रमण पत्र पर हस्ताक्षर समारोह 20 जनवरी को ऑनलाइन रूप से आयोजित हुआ। बांग्लादेश में चीनी राजदूत ली जीमिंग, बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय के स्थायी सचिव मोहसिन ने दोनों देशों की सरकारों के प्रतिनिधियों के रूप में संक्रमण पत्र पर हस्ताक्षर किया।

बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री रहमान और बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय व वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने इस समारोह में भाग लिया। रहमान ने बांग्लादेश के लिये चीन के विभिन्न सहायता कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे आपदा प्रबंधन और आपदा में कमी और राहत आदि क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग को बढ़ाना जारी रखेंगे।

मोहसिन ने कहा कि लंबे समय से चीन बांग्लादेश का मैत्रिपूर्ण पडोसी और अच्छा दोस्त है। चीन ने विभिन्न क्षेत्रों में बांग्लादेश को मदद प्रदान किया। बांग्लादेश के लिये चीन द्वारा दिये गये व्यापक समर्थन और दोनों देशों के बीच सहयोग के प्रत्येक पहलू में बांग्लादेश-चीन गहरी दोस्ती दिखाई देती है।

ली जीमिंग ने कहा कि जुलाई, 2019 में यह परियोजना शुरू हुई। 16 दिसंबर, 2020 तक चीन द्वारा प्रदत्त सभी चावल को बांग्लादेश के उल्लिखित अन्न भंडारों में भेजा जा चुका है। चीन और बांग्लादेश ने महामारी की कठिनाइयों को दूर करके इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया। यह योजना चीन-बांग्लादेश सहयोग और आपसी मदद का एक आदर्श उदाहरण बना है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम