20 जनवरी : चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 144 नये मामले
चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 जनवरी की सुबह जानकारी दी कि 20 जनवरी को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 144 नये मामले सामने आये, जिनमें 18 मामले बाहर से आये हैं और 126 मामले स्थानीय हैं।
स्थानीय मामलों में हेइलोंगच्यांग प्रांत के 68 मामले, चिलिन प्रांत के 33 मामले, हपेइ प्रांत के 20 मामले, पेइचिंग के 2 मामले, शानशी प्रांत के 2 मामले और शानतोंग प्रांत का 1 मामला शामिल है।
अब चीन में कुल 1598 मामले सक्रिय हैं और 36,874 लोग चिकित्सा की निगरानी में हैं।
उधर, हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कुल 10713 मामलों की रिपोर्ट मिली है, जिनमें हांगकांग के 9797 मामले शामिल हैं। (वेइतुंग)