शी चिनफिंग ने स्टारबक्स के मानद बोर्ड अध्यक्ष को जवाबी पत्र भेजा

2021-01-14 16:40:50

शी चिनफिंग ने स्टारबक्स के मानद बोर्ड अध्यक्ष को जवाबी पत्र भेजा_fororder_news 6

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में अमेरिकी स्टारबक्स कंपनी के मानद बोर्ड अध्यक्ष हॉवर्ड शुल्त्ज़ के नाम जवाबी पत्र भेजा और उन्हें तथा स्टारबक्स कंपनी द्वारा चीन-अमेरिका आर्थिक व्यापारिक सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय भूमिका अदा करने को प्रोत्साहित किया।  

शी चिनफिंग ने जवाबी पत्र में बल देते हुए कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में 1.4 अरब चीनी लोग व्यापक खुशहाल समाज के निर्माण, समाजवादी आधुनिकीकरण के निर्माण के लिए दीर्घकालिक और कठोर प्रयास कर रहे हैं। अब चीन ने व्यापक समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण का नया अभियान शुरु किया है, स्टारबक्स समेत अमेरिकी निगमों तथा दूसरे वैश्विक उद्यमों को चीन में विकास के ज्यादा मौके मिलेंगे। आशा है कि स्टारबक्स कंपनी चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय कोशिश करती रहेगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले हॉवर्ड शुल्त्ज़ ने शी चिनफिंग के नाम पत्र भेजकर उनके नेतृत्व में चीन में व्यापक खुशहाल समाज के निर्माण को जल्द ही पूरा होने की बधाई दी और चीनी जनता तथा संस्कृति के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम