वर्ष 2021 में चीन की मौद्रिक नीति स्थिरता के आधार पर अधिक लचीली व लक्षित होगी

2021-01-09 19:13:42

चीनी केंद्रीय बैंक यानी चीनी जन बैंक ने हाल ही में वर्ष 2021 के मुख्य कार्यों को सार्वजनिक किया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि चालू साल चीन की स्थिर मौद्रिक नीति लचीली, लक्षित और समुचित होगी और निरंतर वित्तीय खतरे की रोकथाम करेगी। इसके अलावा चीन स्थिरता के साथ वित्त के दोहरे खुलेपन का विस्तार करेगा और रनमिनपी का अंतरराष्ट्रीयकरण आगे बढ़ाएगा।

वर्ष 2021 में चीन की मौद्रिक नीति स्थिरता के आधार पर अधिक लचीली व लक्षित होगी_fororder_1

हाल ही में चीनी जन बैंक ने कार्य बैठक बुलाकर वर्ष 2021 में केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यों का बंदोबस्त किया। इस बैठक में कहा गया कि ब्रॉड मुद्रा एम2 और सामाजिक वित्तीय की वृद्धि दर नामी आर्थिक वृद्धि के अनुरूप होगी।

इस का विश्लेषण करते हुए चीनी मिनशंग बैंक के प्रमुख अध्ययनकर्ता वन पिन ने बताया ,पिछले साल कोविड-19 महामारी के प्रकोप से चीन के एम2 और सामाजिक धन शोधन की वृद्धि गतवर्ष की तुलना में अधिक ऊंची हुई ,जो महामारी के मुकाबले और आर्थिक विकास के लिए लाभदायक था ।लेकिन इस दौरान समग्र उत्तोलन अनुपात भी बढ़ गया ।चालू साल आर्थिक बहाली का रूझान आ रहा है ।आर्थिक संचालन की स्थिरता के लिए समग्र उत्तोलन अनुपात की स्थिरता बनाए रखने की जरूरत है ।इसलिए बल दिया गया कि एम2 और सामाजिक धन शोधन को जीडीपी वृद्धि से आम तौर पर मेल खाना चाहिए ।मात्रा की दृष्टि से मौद्रिक ऋण को अर्थव्यवस्था की स्थिर वृद्धि के लिए समुचित वातावरण तैयार करना चाहिए ।कुल मात्रा के लक्ष्य के दायरे में लचीलापन और सटीकता पर अधिक जोर दिया गया है ताकि आर्थिक विकास के मुख्य क्षेत्रों और कमजोर क्षेत्रों पर फोकस रखा जाए।

केंद्रीय बैंक की कार्य बैठक में गहराई से वैश्विक वित्तीय प्रबंधन में भाग लेने ,बाहर से आने वाले वित्तीय खतरे की सख्त रोकथाम करने और स्थिरता के साथ वित्त उद्योग के दोहरे खुलेपन का विस्तार करने की मांग भी की गयी ।इस के साथ स्थिरता और

सावधानी से रनमिनपी के अंतरराष्ट्रीयकरण को आगे बढ़ाया जाएगा ।

वर्ष 2021 में चीन की मौद्रिक नीति स्थिरता के आधार पर अधिक लचीली व लक्षित होगी_fororder_2

वनपिन के विचार में रनमिनपी का अंतरराष्ट्रीयकरण अधिक ऊंचे स्तर पर वित्तीय उद्योग का दोहरा खुलेपन बढ़ाने के लिए लाभदायक होगा ।उन्होंने बताया ,गतवर्ष से अमेरिकी डॉलर के प्रति रनमिनपी की मूल्य वृद्धि का रूझान नजर आया ।केंद्रीय बैंक और विदेशी मुद्रा प्रंबधन विभागों ने इस का लाभ उठाकर सीमा-पार व्यापार व पूंजी के सरलीकरण के लिए सिलसिलेवार कदम उठाये ,जो सीमा पार पूंजी के दोहरे बहाव के लिए मददगार है ।रनमिनपी के अंतरराष्ट्रीयकरण का स्तर उन्नत करना अधिक ऊंचे स्तर पर वित्तीय उद्योग के दोहरे खुलेपन के लिए लाभदायक होगा ।

चीनी केंद्रीय बैंक के महानिदेशक यी कांग ने इस से पहले कहा था कि नयी स्थिति में रनमिनपी के अंतरराष्ट्रीयकरण में बाजार की मुख्य भूमिका के आधार पर रनमिनपी के प्रयोग की समर्थक व्यवस्था संपूर्ण बनाना और बाजार की भूमिका के लिए बेहतर वातावरण तैयार करना चाहिए ।उन्होंने कहा ,रनमिनपी के अंतरराष्ट्रीयकरण में बाजार की मुख्य भूमिका पर कायम रहना चाहिए ।निगरानी प्रशासन का मुख्य कार्य रनमिनपी के सीमा पार प्रयोग के नियंत्रण कम करना है ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम