चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था में 7.7% गिरावट का अनुमान

2021-01-08 15:37:44

भारत के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 7 जनवरी को जारी एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव से भारत की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक) में 7.7 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था में 4.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी।

बयान में कहा गया कि कृषि और बिजली को छोड़कर इस वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों में गिरावट आएगी। अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में कृषि और बिजली की वृद्धि क्रमशः 3.4% और 2.7% बढ़ेगी।

बयान के अनुसार इस साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद लॉकडाउन लगा था, इसका असर आर्थिक गतिविधियों और डेटा संग्रह करने पर पड़ा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) उचित समय पर पूर्वानुमान के आंकड़ों को संशोधित करेगा।

वर्ष 2020 की शुरुआत में, महामारी की शुरुआत में भारत सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया। भारत की अर्थव्यवस्था साल 2020 की दूसरी और तीसरी तिमाही में क्रमशः 23.9% और 7.5% गिरी।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम