पेरू ने चीनी कंपनी से कोविड-19 के टीके खरीदने की घोषणा की

2021-01-07 16:01:44

पेरू के राष्ट्रपति फ्रांसिस्को सागास्टी ने 6 दिसंबर को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि पेरू ने चीनी कंपनी साइनो फार्म ग्रुप के साथ कोविड-19 का टीका खरीदने का समझौता संपन्न किया है ।पहले जत्थे के टीके की 10 लाख खुराक इस महीने पेरू पहुंचेंगी ।

सागास्टी ने बताया कि पेरू में साइनो फार्म के टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण से पता चला है कि यह टीका प्रभावी है ।

गत मार्च में पेरू में कोविड-19 महामारी पैदा होने के बाद चीन और पेरू के बीच घनिष्ठ सहयोग बना हुआ है ।पिछले साल सितंबर में साइनो फार्म के टीके की क्लिनिकल परीक्षण टीम पेरू पहुंची ।उस ने पेरू के सायेटानो हरेडिया युनिवर्सिटी और सान मार्कोस नेशनल युनिवर्सिटी के साथ क्लिनिकल परीक्षण किया ।इन परीक्षणों के परिणामों ने साइनो फार्म के टीके की प्रभावकारिता साबित की ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम