न्यूयार्क से पेइचिंग में रहने वाले एडगार पेरेज की कहानी

2021-01-04 15:56:15

पिछले पाँच साल में चीन के आर्थिक और सामाजिक विकास में चौतरफा  प्रगति हुई ।इससे न सिर्फ चीनी जनता के लिए बेहतर जीवन मिला ,बल्कि चीन में रह रहे विदेशियों के लिए अधिक विकास के मौका भी प्राप्त हुए ।वे विदेशी दोस्त चीन द्वारा कठिनाई दूर कर आगे बढ़ने के साक्षी भी हैं ।आज के इस कार्यक्रम में हम न्यूयार्क से पेइचिंग आने वाले अमेरिकी दोस्त एडगार पेरेज की कहानी सुनाएंगे ।

न्यूयार्क से पेइचिंग में रहने वाले एडगार पेरेज की कहानी_fororder_1

46 वर्षीय एडगार पेरेज वाणिज्य और विज्ञान क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं ।वे सिटी ग्रुप के उप महानिदेशक और आईबीएम के वरिष्ठ सलाहकार थे ।पिछले सितंबर पेरेज ने अपने घर को अमेरिका के न्यूयार्क से पेइचिंग में स्थानांतरित किया ।उन्होंने कहा कि चीन में घर बसाना उन के करियर के विकास और अपने बच्चों के लिए लाभदायक है ।उन्होंने कहा ,मुझे लगता है कि चीन में करियर के विस्तार की बड़ी गुंजाइश है ।इस के अलावा मुझे आशा है कि मेरे बच्चे चीन के बारे में अधिक जानकारी पाएंगे ,चीनी भाषा सीखेंगे और चीनी संस्कृति जानेंगे ।मैं वैश्विक रूझान पर ध्यान देता हूं ।मैंने देखा है कि चीन विश्व के सब से बड़े आर्थिक समुदायों में से एक बन चुका है ।मुझे आशा है कि मेरे बच्चे चीन के विकास का एक भाग बन सकेंगे और चीन के साथ संपर्क कर चीन में कारोबार करेंगे ।

पेरेज के तीन बच्चे हैं यानी एक बेटा और दो बेट्टियां है ।बेटा 6 वर्ष का है, जबकि सबसे छोटी बच्ची सिर्फ दो वर्ष की है ।तीनों बच्चे अंग्रेजी ,स्पैनिश ,रूसी और चीनी भाषा समेत चार भाषाएं बोल सकते हैं।

वर्ष 2012 में पेरेज पहली बार चीन आये ।अब 8 साल बीत गये हैं ।वे चीन में साइबर इकॉनमी के विकास पर बहुत हैरान हैं। उन्होंने कहा ,8 साल पहले जब मैं सड़क पर हाथ हिलाता था ,तो टैक्सी आ जाती थी ।लेकिन आज सब आपरेशन आनलाइन हो गया है ।अगर आप के मोबाइल फोन पर टैक्सी बुलाने का एप्प नहीं है ,तो सड़क पर टैक्सी बुलाना मुश्किल है ।और एक बड़ा बदलाव है कि चीन में इलेक्ट्रानिक पेमेंट तकनीक का तेज विकास होना ।8 साल पहले मैं दुकान में कैश का प्रयोग करता था ।पर आज अगर मैं कैश से खरीदारी करता हं ,तो मैं एक अजीब आदमी दिखाई देता हूं ।फाइनैंस में प्रौद्योगिकी का प्रयोग चीन में सचमुच चौंकाने वाला है ।विश्व के अन्य कई देशों में कैश रहित तकनीकों के विकास में नियंत्रण मौजूद है ।उदाहरण के लिए अमेरिका में आप को बाहर जाने के लिए कैश और बैंक कार्ड लेना है ।

न्यूयार्क से पेइचिंग में रहने वाले एडगार पेरेज की कहानी_fororder_2

चालू साल कोविड-19 महामारी पैदा होने के बाद पेरेज और अपने परिवार चीन से नहीं गये ।उन्होंने बताया ,मुझे लगता है कि चीन हमारे लिए एक सुरक्षित स्थान है ।चाहे हम बाहर जाकर खाते हैं या किसी स्थान पर खेलते हैं ,तो कोई सवाल नहीं है ।हम यह बहुत पसंद करते हैं कि यहां बहुत सुरक्षित है ।

चालू साल कोविड-19 महामारी के प्रहार से विश्व अर्थव्यवस्था मंदी में पड़ी है ,लेकिन चीन सकारात्मक वृद्धि पूरी करने वाला एकमात्र आर्थिक समुदाय है ।उन्होंने बताया ,मुझे लगता है कि चीन का आर्थिक प्रदर्शन विश्व के लिए सौभाग्यपूर्ण है ।वह विश्व अर्थव्यवस्था बढ़ा रहा है ।मेरे बहुत से विदेशी दोस्तों का कारोबार चीन में चल रहा है ।विश्व के विभिन्न देश चीन के साथ कारोबार करना चाहते हैं और इस से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं ।यहां बहुत मौके हैं ।

पेरेज ने बताया कि पेइचिंग में एक साल जीवन बिताने से उन को लगा कि यहां की जीवन गति न्यूयार्क से भी तेज है ।चीनी लोग बहुत मेहनती हैं ।पेरेज की आशा है कि उन के करियर का अधिक विकास होगा और उन के बच्चे चीन में जीवन का लुफ्त उठाते रहेंगे ।वे अपने बच्चों के चीनी भाषा सीखने पर बड़ा ध्यान देते हैं ।उन की आशा है कि अपने बच्चों को पेइचिंग भाषा का लहजा भी आएगा ।उन्होंने कहा ,भाषा सीखने के लिए पेइचिंग मेरा सब से अच्छा विकल्प है ।मैं अपने बच्चों को चीनी भाषा सीखने देता हूं ।अगर उन को चीनी भाषा आती है ,तो वे इधर उधर घूम सकते हैं और अधिक जगहों की खोज कर सकते हैं ।(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम