सीएमजी के महानिदेशक का नये साल का संबोधन
1 जनवरी 2021 को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के महानिदेशक शन हाई शुन ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल और इंटरनेट के जरिये विदेशी दोस्तों के लिए नये साल का संबोधन किया ।भाषण का पूरा विषय निम्न हैः
प्रिय दोस्तो,
उम्मीदों से भरा वर्ष 2021 आ रहा है ।चीनी परंपरागत पंचांग के अनुसार नया साल चीन का वृषभ साल है। वृषभ मानव द्वारा सबसे पहले पालतू बनाया गया पशु है ।कृषि सभ्यता में उसका श्रेय शानदार रहा ।चीनी लोगों की नजर में वृषभ मेहनती ,कष्ट-सहिष्णु और शक्तिशाली भी होता है ।यहां मैं पेइचिंग में आप लोगों को नये साल में सुखमय और वृषभ जैसे मजबूत होने की शुभकामना देता हूं।
अभी-अभी गुजरा वर्ष 2020 अत्यंत असाधारण था ।इस साल विश्व को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।कोविड-19 महामारी ने अचानक मानव समुदाय पर हमला किया ।चीन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में देश भर में मशक्कत कर महामारी की रोकथाम में महत्वपूर्ण चरणबद्ध उपलब्धि हासिल की ।चीन विश्व में सकारात्मक आर्थिक वृद्धि पूरा करने वाला एकमात्र मुख्य आर्थिक समुदाय बना।
वर्तमान में कोविड-19 महामारी कई देशों में फैल रही है ।हम उनके साथ सहभागी हैं ।आशा है कि यथाशीघ्र ही यह मुश्किलें दूर होंगी और हरेक व्यक्ति स्वस्थ होगा।
मीडियाकर्मी होने के नाते तथ्यों की रिपोर्ट करना और तथ्यों का प्रसार करना हमारा कर्तव्य है ।चीन में कोविड-19 महामारी पैदा होने के बाद मेरे 2000 से अधिक सहयोगी फौरन पहली पंक्ति में चले गये ।संक्रामक रोगियों के वार्ड से संवाददाता के लिंक ,बहुभाषीय डॉक्यूमेंट्री एक साथ महामारी से संघर्ष करना जैसे कार्यक्रमों ने समय पर वस्तुगत दृष्टि से विश्व को चीन में महामारी के साथ संघर्ष के सच्चे दृश्य दिखाये ।
हम ने वैश्विक महामारी पर परामर्श रूम कार्यक्रम खोला ,जिसमें अनेक देशों के चिकित्सकों ने भाग लिया और चीनी समकक्षों के साथ महामारी के मुकाबले का अनुभव साझा किया ।हम ने चिकित्सा मैगजीन द लानसेट के मुख्य़ संपादक रिचर्ड होर्टन ,कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की कोविड-19के नये रूप की रिपोर्ट के पहले लेखक पीटर फोर्स्टर आदि विशेषज्ञों के साथ विशेष साक्षात्कार किया और तथ्यों तथा विज्ञान से महामारी से जुड़ी विभिन्न अफवाहों का स्पष्टीकरण किया ।
वर्ष 2020 में मानव के बीच सच्ची भावना देखी गयी । लगभग 900 साल पहले चीन के उत्तर सोंग राज्यवंश के दार्शनिक च्यांग चाई ने कहा था कि गरीबी और परेशानी आदमी की इच्छा शक्ति को मजबूत करती है और सफलता के लिए मददगार होती है ।आदमी के लिए ऐसा है और देश के लिए भी है ।कठिनाइयों के बीच हमें सहृदयता और मित्रता भी मिली है ।हमने मानव समुदाय के साझे भविष्य का सच्चा अनुभव किया है ।हमने अधिक गहराई से समझा है कि मानव महामारी जैसी समान चुनौती के सामने सिर्फ हाथ में हाथ मिलाकर उसे पराजित कर सकेगा ।
कोविड-19 महामारी ने हमारे प्रत्यक्ष आदान-प्रदान को रोका ,लेकिन हमारे दिल अधिक करीब आ गये हैं ।पिछले साल में मैंने रूसी राष्ट्रीय टीवी व रेडियो कंपनी ,रूस अख़बार , बीबीसी ,सीएनएन ,एपी ,रायटर्स ,एएफपी ,एनएजके ,इटालियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ,यूरोपीय ब्रोडकास्टिंग संघ समेत अंतरराष्ट्रीय मीडिया के प्रमुखों और चीन स्थित विभिन्न देशो के राजदूतों के साथ लगभग 300 पत्रों का आदान-प्रदान किया ।हम ने एक-दूसरे का अभिवादन कर जिम्मेदारी की वकालत की और समानताएं बढ़ायीं ।सीएमजी ने यूरोप और लाटिन अमेरिका के कई देशों की सौ से अधिक मीडिया संस्थाओं के साथ आनलाइन मंच आयोजित कर सहयोग और मिलकर महामारी से संघर्ष पर चर्चा की ।सीएमजी ने अनेक मीडिया संस्थाओं के साथ सहयोग तंत्र स्थापित किया और एक साथ ऐतिहासिक पथ ,चीनी निधि जैसे कार्यक्रम बनाये ,जिसने महामारी में रह रहे लोगों को सांस्कृतिक शक्ति प्रदान की ।
महामारी की तरह गरीबी भी मानव समाज के सामने मौजूद बेकाबू बीमारी है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा है कि गरीबी उन्मूलन प्राचीन काल से ही मानव जाति का सपना रहा है और विभिन्न देशों के लोगों का सुखमय जीवन खोजना का बुनियादी अधिकार है। पिछले एक साल में चीन ने संपूर्ण गरीबी उन्मूलन साकार किया। आठ साल के प्रयास के बाद 10 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकले। चीन ने मानव जाति के गरीबी उन्मूलन के इतिहास में एक चमत्कार बनाया है।
इस महत्वपूर्ण इतिहास का साक्षी होने के नाते हमने चीन-अमेरिका सह-उत्पादित बहुभाषी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “गरीबी पर चीन का युद्ध” जारी की और “ग्लोबल एक्शन इनिशिएटिव 2020: गरीबी उन्मूलन” आदि कार्यक्रम बनाये। हम आशा करते हैं कि एक एक गांव और एक एक परिवार की कहानी के जरिये इन देशों और लोगों को चीन के अनुभव बताएंगे, जो गरीबी से छुटकारा पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
मीडिया की जिम्मेदारी निभाने के साथ हमने अंतर्राष्ट्रीय सर्वोत्तम नया प्रमुख मीडिया बनाने के लक्ष्य से लगातार इंटरनेट के माहौल में ओम्नीमीडिया के निर्माण की खोज की। हमने “5जी प्लस 4के/8के प्लस एआई” तकनीक के प्रयोग से चीन के छांगअ-5 डिटेक्टर के चाँद से नमूने लेने और मानवयुक्त पनडुब्बी के 10 हजार मीटर गहरी समुद्री परीक्षण करने आदि महत्वपूर्ण वैज्ञानिक गतिविधियों के सफल लाइव प्रसारण किये। तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले के दौरान हमने “शांगहाई से निकले बिना सर्वश्रेष्ठ उत्पाद खरीदें” शीर्षक ऑनलाइन लाइव मार्केटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिससे बहुत सारे यूरोपीय उत्पादों के लिए चीन में ऑनलाइन बिक्री के रास्ते खुले।
मेरा हमेशा यही विचार रहा है कि सच्चाई मीडिया की जान है। विश्वसनीय समाचार और प्रतिष्ठित जानकारी मीडिया की जिम्मेदारी और क्षमता दिखाती है। खेद की बात है कि कुछ मीडिया संस्थाओं ने चीन से जुड़ी रिपोर्टों में न्याय के बदले पक्षपात किया, अफवाह से तथ्यों को तोड़ा। जिसमें महामारी की रोकथाम, या हांगकांग और शिनच्यांग से संबंधित रिपोर्टों में इस तरह की गलती, यहां तक कि झूठी बातें सामने आयी। हमने समय पर जवाब दिया और सच्चाई का खुलासा किया। विचार शायद अलग हैं, लेकिन सच्चाई सिर्फ एक है। नये साल में वैश्विक मीडिया कर्मियों पर अफवाह कम करने की जिम्मेदारी है।
यूरोप में एक प्रसिद्ध कहावत हैः न्यायप्रिय लोगों के बहुत दोस्त होते हैं। नये साल में चाइना मीडिया ग्रुप लगातार अंतर्राष्ट्रीय मुख्य मीडिया की जिम्मेदारी निभाएगा, वस्तुगत और निष्पक्ष रवैये से दुनिया को तथ्य बताएगा, न्याय की आवाज सुनाएगा और सभ्यता की सुंदरता का प्रचार करेगा।
वर्ष 2021 चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ होगी। सौ साल पहले 13 लोगों ने सीपीसी की स्थापना की, अब तक सीपीसी के सदस्यों की संख्या 9 करोड़ से अधिक है। सीपीसी ने सफलता से चीन में शांतिपूर्ण पुनरुत्थान का नेतृत्व किया, तो सीपीसी की सफलता की कुंजी क्या है? 1.4 अरब चीनी लोग क्यों सीपीसी का पूरा समर्थन करते हैं? यह हमारी आने वाली रिपोर्टों में एक मुख्य विषय होगा। हम अच्छे से अच्छा बनाने की भावना से चीन और दुनिया की चतुर्मुखी और वस्तुगत रिपोर्टिंग करेंगे और आपके लिए ज्यादा श्रेष्ठ कार्यक्रम पेश करेंगे।
नये साल का सूरज चमकदार है। कामना है कि चीन का नया साल आपके लिए सौभाग्य पहुंचाएगा। फिर से शुभकामनाएं।
(वेइतुंग ,ललिता)