ठोस कचरे के आयात पर प्रतिबंध लगाया चीन ने

2021-01-01 18:27:55

चीन के पारिस्थितिकी पर्यावरण मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण कमेटी, जनरल कस्टम ब्यूरो द्वारा जारी《व्यापक रूप से ठोस कचरे के आयात पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ी विज्ञप्ति》के अनुसार 1 जनवरी 2021 से चीन ने हर तरह के ठोस कचरे के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही चीन के बाहर से आए ठोस कचरे की डंपिंग, स्टॉकिंग और निपटान पर भी पाबंदी होगी।

यह कदम उठाने के बाद पारिस्थितिकी पर्यावरण मंत्रालय ठोस कचरे को आयात करने की अनुमति नहीं देगा। अगले चरण में चीन संसाधनों की किफ़ायत और गहन उपयोग को मजबूत करेगा। घरेलू ठोस कचरे के हानि-रहित उपचार और संसाधन उपयोग के स्तर को उन्नत किया जाएगा। और धीरे-धीरे घरेलू संसाधनों के अंतर को भरा जाएगा। साथ ही संबंधित विभाग ठोस कचरे के वितरण व भंडारण केंद्रों के प्रबंध को मजबूत करेंगे, और कानून के आधार पर ठोस कचरे के प्रसंस्करण और संबंधित उद्योगों की अवैध कार्रवाई पर लगाम कसी जाएगी।  

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम