चीन लोक गणराज्य का 14वां खेल समारोह 27 सितंबर की रात को शीआन शहर में समाप्त हो गया।
उसी दिन रात को आठ बजे समापन समारोह शीआन के ओलंपिक खेल केंद्र व्यायामशाला में आयोजित किया गया। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने इसकी समाप्ति की घोषणा की।
गौरतलब है कि 14वां चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ और चीन में व्यापक रूप से समाजवादी आधुनिक देश का निर्माण शुरू करने की पृष्ठभूमि पर आयोजित किया गया है। चीन ने वर्ष 2035 तक खेल के रूप में शक्तिशाली देश और स्वस्थ चीन का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य पेश किया। इसलिये इस बार के राष्ट्रीय खेल समारोह में जनता से केंद्रित होकर आम लोगों में व्यापक कसरत करने पर बड़ा ध्यान दिया गया। साथ ही मेजबान शैनशी प्रांत और संबंधित विभागों ने गंभीरता से महामारी की रोकथाम से जुड़े कदम उठाये हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के लिये प्रतिस्पर्धा का मंच तैयार करने के अलावा जनता के लिये एक सुरक्षित व रंगारंग खेल महासभा भी बनायी है।
गर्म वातावरण में विभिन्न खेल प्रतिनिधिमंडलों ने मैदान में प्रवेश किया। सभी लोगों ने खड़े होकर राष्ट्रीय गीत गाया। साथ ही इस बात की घोषणा भी की गयी कि 15वां राष्ट्रीय खेल समारोह वर्ष 2025 में क्वांगतोंग, हांगकांग व मकाओ में आयोजित होगा।
चंद्रिमा