वर्ष 2021 अनवरत विकास मंच 26 सितंबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। इस में《वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन में चीन द्वारा प्राप्त प्रगति रिपोर्ट (2021)》जारी हुई। इस रिपोर्ट में वर्ष 2016 से वर्ष 2020 तक संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम में शामिल 17 अनवरत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन में चीन द्वारा प्राप्त मुख्य प्रगति का सिंहावलोकन किया गया।
रिपोर्ट में यह कहा गया है कि चीन ने वर्ष 2020 के अंत में योजनानुसार गरीबी उन्मूलन लक्ष्य को पूरा किया। मौजूदा मापदंडों के तले 9 करोड़ 89 लाख 90 हजार ग्रामीण जनसंख्या गरीबी के पंजे से मुक्त हो चुकी है। चीन ने दस वर्ष पहले ही वर्ष 2030 कार्यक्रम का लक्ष्य पूरा किया।
चीनी अंतर्राष्ट्रीय विकास ज्ञान केंद्र के उपाध्यक्ष च्यांग शीहेन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कुप्रभाव से बहुत देश, खासतौर पर कई विकासशील देश अनवरत विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन में गतिरोध में फंस गये। इसलिये आशा है कि इस रिपोर्ट से अन्य देश चीन के सफल अनुभव साझा कर सकेंगे।
इस बार मंच की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप से“कार्बन पीक व कार्बन न्यूट्रल की चीनी रणनीति व वैश्विक संभावना”नामक कार्यक्रम भी औपचारिक रूप से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का लक्ष्य चीन में कार्बन पीक व कार्बन न्यूट्रल विकास के लिये खाका बनाना, विभिन्न महत्वपूर्ण व्यवसायों व विशिष्ट क्षेत्रों के लिये ठोस रोड मैप पेश करना, और कार्बन पीक व कार्बन न्यूट्रल के रणनीतिक लक्ष्य को पूरा करने के लिये मदद देना है।
चंद्रिमा