• होम
  • न्यूज़
  • रेडियो
  • वीडियो
  • टिप्पणी
  • तिब्बत
  • चीनी कहानी
  • स्वर्णिम चीन के रंग्रा
  • पश्चिम की तीर्थ यात
  • चीनी ज्ञान कोष
  • चीनी भाषा सीखें
"शी चिनफिंग:चीन की शासन व्यवस्था" खंड-2 के नेपाली संस्करण का लोकार्पण
2021-09-24 16:34:02

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा लिखित किताब “चीन की शासन व्यवस्था”के खंड-2 का लोकार्पण और खंड-3 के अंग्रेजी संस्करण का परिचयात्मक समारोह 23 सितंबर को काठमांडू में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्र परिषद के न्यूज़ कार्यालय, नेपाली राष्ट्रपति भवन, चीनी विदेशी भाषा ब्यूरो, और नेपाल स्थित चीनी दूतावास ने संयुक्त रूप से मौजूदा गतिविधि का आयोजन किया। 

नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने गतिविधि में भाग लिया और भाषण दिया। उन्होंने कहा कि चीन ने देश के शासन और आर्थिक निर्माण जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व सफलता हासिल की, जिस पर विश्व का व्यापक ध्यान केंद्रित हुआ। आज, नेपाली भाषा में किताब "शी चिनफिंग:चीन की शासन व्यवस्था" का दूसरा खंड रिलीज़ हुआ, विश्वास है कि पाठक इस किताब को पढ़कर हाल के दस वर्षों में चीन द्वारा प्राप्त करिश्मा जैसी विकास कामयाबी को समझ सकेंगे, राष्ट्रपति शी चिनफिंग के वैचारिक सिद्धांत, राजनीतिक विचार, नीति दिशानिर्देश और सफल अभ्यास की जानकारी लेंगे। गरीबी उन्मूलन और सुशासन में चीन के समृद्ध अनुभव ने नेपाल सहित विकासशील देशों के लिए भी उपयोगी सबक प्रदान किए हैं।

गतिविधि में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के प्रमुख ह्वांग खुनमिंग ने वीडियो के माध्यम से भाषण दिया। उन्होंने कहा कि पुस्तक "शी चिनफिंग:चीन की शासन व्यवस्था" नए युग में चीनी विशेषताओं वाले समाजवाद पर शी चिनफिंग के विचारों को समझने के लिए देसी-विदेशी पाठकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रदान करती है। हम इस गतिविधि से लाभ उठाकर चीनी और नेपाली राष्ट्राध्यक्षों के बीच संपन्न अहम आम सहमतियों का कार्यान्वयन करने, द्विपक्षीय मानविकी आदान-प्रदान और पारंपरिक मैत्री को आगे बढ़ाने, विकास और समृद्धि के उन्मुख पीढ़ी-दर-पीढ़ी चीन-नेपाल मित्रवत रणनीतिक साझेदारी का निर्माण करने के लिए सक्रिय योगदान देंगे।       

बता दें कि अब तक, 13 भाषाओं में "शी चिनफिंग:चीन की शासन व्यवस्था" के दूसरे खंड का प्रकाशन हो चुका है।

(श्याओ थांग)

Links
  • Xinhua
  • China Daily
  • China.org.cn
  • Tibet.cn
  • Chinese Embassy

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040