दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के चीनी वैज्ञानिक अकादमी के अधीनस्थ खुनमिंग बॉटनिकल संस्थान के खुनमिंग बॉटनिकल गार्डन में 8840 किस्मों के पौधे उपलब्ध हैं, जिसका क्षेत्रफल करीब 44 हेक्टर है। इसमें जिम्नोस्पर्म बॉटनिकल गार्डन, मैगनोलिया गार्डन, फुली पैलेस, युशी रोडोडेंड्रोन गार्डन, अल्पसंख्यक जंगली पौधों का विशेष उद्यान, कैमेलिया गार्डन, जलीय वनस्पति उद्यान सहित 16 विशिष्ट उद्यान हैं, जो पूरी तरह युन्नान में समृद्ध प्रजातियों की विविधता और अद्वितीय पारिस्थितिक परिदृश्य को प्रदर्शित करता है। इसे "पौधों का साम्राज्य" के रूप में जाना जाता है।
फोटो में खुनमिंग बॉटनिकल गार्डन की झलक।