डेल्टा स्ट्रेन से पैदा नये चरण की महामारी विश्व भर में फैल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस ने यह चेतावनी दी कि डेल्टा स्ट्रेन के प्रसार से विश्व में महामारी के मुकाबले में प्राप्त उपलब्धियां शायद मिट जाएंगी।
अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र ने हाल ही में कहा कि डेल्टा स्ट्रेन से मानव व वायरस के बीच यह युद्ध परिवर्तित हो गया है। अमेरिकी सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी अमेरिकी जनता को यह चेतावनी देने की कोशिश कर रहे हैं कि डेल्टा स्ट्रेन के प्रसार-प्रचार की गति आम जुकाम और मौसमी फ्लू से और तेज है। उन लोगों, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया है, के प्रति अगर संक्रमित हुआ है, तो वे भी आसानी से अन्य लोगों को संक्रमित कर सकेंगे। जैसे मैसाचुसेट्स स्टेट के प्रोविंसटाउन में लगभग 900 लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें 74 प्रतिशत लोगों ने संपूर्ण रूप से टीका लगवा चुके हैं।
पुष्ट मामलों की तेज़ वृद्धि की पृष्ठभूमि में अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र ने उन क्षेत्रों में मास्क पहनने के निर्देश को बहाल करने का सुझाव दिया, जहां कोविड-19 महामारी की स्थिति गंभीर है। चाहें आपने टीका लगवाया हो या नहीं, आपको कमरे में मास्क पहनना चाहिये।
स्थानीय समयानुसार 1 अगस्त को जो बाइडेन सरकार के प्रमुख चिकित्सा सलाहकार फौसी ने चेतावनी दी कि डेल्टा स्ट्रेन से पैदा नये चरण की महामारी भविष्य में ज्यादा खतरनाक बन जाएगी। टीका न लगाने से मौजूद महामारी का फैलाव अंत में हर व्यक्ति पर कुप्रभाव डालेगा।
चंद्रिमा