हाल ही में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने पहली बार केंद्र समिति की ओर से उन लोगों को एक जुलाई पदक प्रदान किये, जिन्होंने सीपीसी के लिये बड़ा योगदान दिया है। सीपीसी के कुल 29 सदस्यों को यह सम्मान मिला है। अब हम उनमें से तीन व्यक्तियों का परिचय देंगे।
वांग लैनह्वा, जिनका जन्म जून साल 1950 में हुआ, ह्वेई जाति महिला हैं। नवंबर, 1995 में वह सीपीसी सदस्य बनीं। वर्ष 2004 में सेवानिवृत होने के बाद वह अपनी इच्छा से समुदाय के लिये स्वयंसेवा करने लगी। उन्होंने 6 लोगों के साथ “वांग लैनह्वा प्रेम दल” की स्थापना की, और समुदाय के कोने-कोने में जाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया।
चो योंगखाई, जिनका जन्म साल 1928 में हुआ, सछ्वान प्रांत के बाचोंग क्षेत्र से आते हैं। अगस्त, 1945 में वह सीपीसी के सदस्य बने। वे बाचोंग काऊंटी में सीपीसी कमेटी के सचिव थे। उन्होंने जनता का नेतृत्व कर 29 जलाशयों और 13,000 से अधिक मेड़ तालाबों की मरम्मत की, साथ ही 5000 मू से अधिक नये वन लगाये।
शिन यूलिंग, जिनका जन्म वर्ष 1921 में हुआ, चीन-जापान मैत्री अस्पताल के प्रथम महानिदेशक हैं, जो नये चीन की स्थापना के बाद थोरैसिक सर्जरी करियर के संस्थापक हैं।
चंद्रिमा