27वें विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोधी दिवस की याद में तकलीमाकन रेगिस्तान मंच 17 जून को ऑनलाइन आयोजित किया गया। इस बार फोरम का मुद्दा है रेगिस्तानी पारिस्थितिकी की रक्षा और सुन्दर शिनच्यांग का प्रदर्शन।
इस बार के मंच का आयोजन चीनी विज्ञान अकादमी के शिनच्यांग पारिस्थितिकी व भूगोल अनुसंधान प्रतिष्ठान, बेल्ट एन्ड रोड अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक गठबंधन और संयुक्त राष्ट्र संघ के मरुस्थलीकरण रोधी संधि के सचिवालय आदि विभागों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। फोरम का उद्देश्य मरुस्थलीकरण मामलों के महत्व व आवश्यकता की चर्चा व प्रसार-प्रचार करना, बेल्ट एन्ड रोड के तले मरुस्थलीकरण संबंधी मामलों का समाधान करने के लिये सुझाव पेश करना, और सुन्दर शिनच्यांग की पारिस्थितिकी सभ्यता के निर्माण व अनवरत विकास के लिये मदद देना है।
बेल्ट एन्ड रोड अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक गठबंधन के अध्यक्ष पाई छूनली ने मंच में भाषण देते हुए शिनच्यांग में मरुस्थलीकरण की रोकथाम और संबंधित पक्षों द्वारा एशिया व अफ़्रीका में मौजूद मरुस्थलीकरण मामलों के समाधान में किये गये कारगर सहयोग, वैज्ञानिक अनुसंधान और संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण की पुष्टि की।
चंद्रिमा