• होम
  • न्यूज़
  • रेडियो
  • वीडियो
  • टिप्पणी
  • तिब्बत
  • चीनी कहानी
  • स्वर्णिम चीन के रंग्रा
  • पश्चिम की तीर्थ यात
  • चीनी ज्ञान कोष
  • चीनी भाषा सीखें
क्वांगतोंग के श्यूवन में “अनानास बहनों” की कहानी
2021-05-26 14:22:41

दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के चानच्यांग शहर की श्यूवन काउंटी चीन में अनानास गांव के नाम से प्रसिद्ध है। यहां हर साल 7 लाख टन के अनानास का उत्पादन होता है। चीन में हर तीन अनानास में से एक श्यूवन में उत्पादित है। बड़े पैमाने पर अनानास की खेत लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती है।

26 वर्षीय वांग श्याओयिंग और 50 वर्षीय वू च्येनल्येन “अनानास बहनों” के नाम से इंटरनेट पर प्रसिद्ध हैं। वे खेत में लाइव शो करती हैं और वीडियो शूट करती हैं, बस श्यूवन के अनानास का प्रचार करना चाहती हैं।

ज्वालामुखी के प्रस्फोटन से श्यूवन में लाल जमीन बनी, जो अनानास की बाढ़ के लिये उचित है। 90 से अधिक साल पहले किसान यहां पर अनानास का रोपण करने लगे हैं, लेकिन उस समय किसान तकनीक पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, कभी फसल होता था कभी नहीं, इसलिये आमदनी स्थिर नहीं रही।

वर्ष 1990 में वू च्येनल्येन ने स्कूल से स्नातक होने के बाद अनानास का व्यापार करना शुरू किया। हालांकि शुरू में कई समस्याओं का सामना किया, लेकिन उसने कभी नहीं छोड़ा। पर्याप्त अनुभव हासिल करने के बाद वर्ष 2001 से वह खुद अनानास का रोपण करने लगी, रोपण का क्षेत्रफल 2 हैक्टेयर से बढ़कर 200 हैक्टेयर तक बढ़ा।

वर्ष 2008 में वू च्येनल्येन ने सहकारी समिति की स्थापना की और स्थानीय किसानों के साथ 40 लाख युआन की पूंजी लगाकर डिब्बाबंद करने का कारखाना भी खोला। शुरू में अनुभव न होने की वजह से दस दिन में सिर्फ 1,000 डिब्बों का उत्पादन किया जा सकता था। खरीददारों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा। इससे व्यापार पर बड़ा प्रभाव पड़ा।

मोड़ वर्ष 2011 में आया। वू च्येनल्येन ने दूसरों से छ्यूचे कस्बे स्थित श्यूवन अनानास बाजार को अपने हाथ में लिया। बाजार का पुनर्निर्माण करने के लिये उसने वर्ष 2013 और 2014 में क्रमशः 80 लाख युआन का खर्च किया। परिजनों और दोस्तों ने वू च्येनल्येन का बड़ा समर्थन किया। पैसा पर्याप्त नहीं था, तो परिजनों और दोस्तों ने बैंक से ऋण लेकर उसे उधार दिया। गांववासियों के विश्वास का वू च्येनल्येन हमेशा आभारी है।

अनानास का व्यापार धीरे से अच्छा होने लगा, इससे वू च्येनल्येन भी प्रसिद्ध बनी लगी। किसानों और खरीददारों ने क्रमशः उसकी सहायता मांगी। वू च्येनल्येन किसानों और खरीददारों के बीच पुल बन गयी। उसने कहा कि छ्यूच्ये कस्बे स्थित बाजार अब चीन में सबसे बड़ा अनानास बाजार बन गया है। श्यूवन काउंटी के अधिकांश अनानास यहां से बेचे जाते हैं। वू च्येनल्येन का कारखाना डिब्बाबंद फल बनाने के अलावा, अनानास से बनी कई तरह की मिठाइयों का उत्पादन भी करता है।

वू च्येनल्येन की तुलना में वांग श्याओयिंग ज्यादा सौभाग्य है। वह सिर्फ एक साल में श्यूवन काउंटी, यहां तक कि क्वांगतोंग प्रांत में प्रसिद्ध इंटरनेट सेलिब्रिटी बनी। बचपन में जब स्कूल में पढ़ाई करती थी, तब वांग श्याओयिंग छुट्टी नहीं चाहती थी, क्योंकि छुट्टियों में उसे अनानास के खेत में मां-बाप की सहायता करनी पड़ती था। उस समय वांग श्याओयिंग ने मन मनाया कि बड़े होने के बाद अनानास से संबंधित कोई काम नहीं करेगी। लेकिन नहीं सोचा कि अब वह गृहनगर वापस आई और “अनानास बहन” बनी।

विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद वांग श्याओयिंग श्यूवन टीवी स्टेशन में होस्ट बनी। वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान अन्य क्षेत्रों की तरह श्यूवन में भी कृषि उत्पादों की बिक्री में कठिनाई आई। लेकिन महामारी की वजह से ऑनलाइन लाइव मार्केटिंग लोकप्रिय होने लगा, जिससे श्यूवन के अनानास व्यवसाय के लिये अवसर लाया गया। अनानास बेचने के लिये वांग श्याओयिंग ने पिछले साल फरवरी में श्यूवन काउंटी के प्रमुख के साथ ऑनलाइन लाइव शो किया। हजारों खरीददारों ने ऑनलाइन पर 825 टन के अनानास खरीदे। वांग श्याओयिंग ने कभी नहीं सोचा कि खुद गृहनगर के लिये इतना ज्यादा योगदान कर सकती है।

तब से वांग श्याओयिंग श्यूवन में प्रसिद्ध होने लगी। उसने टीवी स्टेशन से इस्तीफा देकर और बड़े मंच पर गृहनगर के अनानास का प्रचार करना शुरू किया। अनानास के अलावा, वह अन्य कृषि उत्पादों की बिक्री भी करती है।

इस साल मार्च में अनानास की फसल हुई, दाम भी पिछले 30 सालों में सबसे अच्छा रहा। किसान सब खुश हैं। श्यूवन में अनानास के लोकप्रिय होने का मुख्य कारण आधुनिकीकरण और परिवर्तन है। यह इंटरनेट के युग में चीन के कृषि उद्योग के सफल रूपांतर की मिसाल है।

Links
  • Xinhua
  • China Daily
  • China.org.cn
  • Tibet.cn
  • Chinese Embassy

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040