बांग्लादेश में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 5 लाख पहुंची

बांग्लादेशी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, गत 24 घंटों में बांग्लादेश में कोविड-19 के 1153 पुष्ट मामले सामने आए, जबकि 38 की मौत हुई। वहीं 1926 मरीज़ स्वस्थ हुए। अब बांग्लादेश में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 5,00713 पहुंच चुकी है, जिनमें 7,280 लोगों की मौत हुई है। जबकि कुल 4,37527 मामले ठीक हो गए हैं।
बांग्लादेश के शिक्षा मंत्रालय ने 18 दिसंबर को घोषणा की कि सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का समय अगले वर्ष 16 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। सर्दियों का मौसम आने को है, ऐसे में बांग्लादेश सरकार ने लोगों से बाज़ारों, मस्जिदों और अन्य सार्वजनिक स्थलों में मास्क पहनने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही सरकारी विभागों ने महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए निगरानी भी बढ़ा दी है।
(मीरा)


