चीन के विदेश व्यापार की मजबूत बहाली के तीन स्पष्ट संकेत

2020-12-21 09:11:00

चीन के विदेश व्यापार की मजबूत बहाली के तीन स्पष्ट संकेत

अक्तूबर में मजबूत बढ़त के बाद नवम्बर माह में चीन के विदेशी व्यापार में फिर मजबूत बढ़ोतरी हुई है। चीनी जनरल कस्टम प्रशासन द्वारा 7 दिसम्बर को जारी आंकड़ों के अनुसार नवम्बर में चीन के विदेशी व्यापार के आयात-निर्यात की रकम 4.6 खरब डॉलर थी, जिसकी वृद्धि दर 13.6 प्रतिशत थी। इस में निर्यात वृद्धि दर 21.1 प्रतिशत रही और आयात वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही।

इससे देखा जा सकता है कि मजबूत निर्यात ने चीन के विदेशी व्यापार में महत्वपूर्ण सहायक भूमिका निभाई है। निर्यात वृद्धि दर 21.1 प्रतिशत रही, जो इससे पहले ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण विश्लेषक द्वारा लगाए गए 12 प्रतिशत के अनुमान से काफी बढ़ गयी है। यह फरवरी 2018 के बाद से रिकॉर्ड उच्चतम निर्यात वृद्धि रिकॉर्ड भी है। नवम्बर तक चीन के निर्यात ने लगातार छह महीने तक सकारात्मक वृद्धि हासिल की है।

निर्यात वस्तु श्रेणियों के दृष्टिकोण से देखा जाए, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल उत्पादों ने समग्र निर्यात वृद्धि में प्रमुख योगदान दिया है। विदेशों में मांग बढ़ने के कारण, इस साल जनवरी से नवंबर तक, चीन ने 13 खरब 70 अरब अमेरिकी डॉलर के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल उत्पादों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 4.3 प्रतिशत अधिक रहा। यह कुल निर्यात मूल्य के 59 प्रतिशत से अधिक भाग है। इसके अलावा, महामारी के बार-बार प्रभाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिकित्सा उपकरण, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और घर कार्यालय की आपूर्ति की मांग में बहुत वृद्धि हुई है, इससे चीन की निर्यात वृद्धि को भी बढ़ावा मिला है। जनवरी से नवंबर तक, चिकित्सा उपकरणों के कुल निर्यात में 42.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई; मॉस्क समेत वस्त्रों के निर्यात में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

उधर, नवंबर में चीन के आयात में भी काफी वृद्धि हुई। रॉयटर्स के विश्लेषण के अनुसार चीन में बढ़ती घरेलू उपभोक्ता मांग और कमोडिटी की बढ़ती कीमतों से आयात डेटा में बहुत वृद्धि हुई है। इससे यह भी जाहिर है कि चीनी बाजार में पुनरुद्धार का संकेत ज्यादा से ज्यादा साफ हो रहा है।

रेडियो प्रोग्राम