अमेरिका में हुई आईसीयू बेड्स की भारी कमी, खड़ा हुआ संकट

2020-12-13 17:19:29

न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर 9 दिसंबर की रिपोर्ट में संघीय डेटा के हवाले से कहा गया है कि एक तिहाई से अधिक अमेरिकी उन क्षेत्रों में रहते हैं जहां अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की भारी कमी है। यह कोविड-19 महामारी के सबसे घातक सप्ताह के दौरान अमेरिका में अस्पतालों के संकट का ताज़ा विवरण दिखाता है। अस्पतालों में बिस्तरों की कमी से रोगियों की सही देखभाल नहीं हो पाएगी, और मृत्यु दर फिर से बढ़ सकती है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अस्पताल की रिपोर्ट, स्वास्थ्य और सार्वजनिक सेवा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों का विश्लेषण किया। इसके अनुसार पिछले सप्ताह तक, 10 करोड़ से अधिक अमेरिकियों की सेवा करने वाले अस्पतालों में रिक्त आईसीयू बेड का अनुपात 15% से कम है।

संघीय सरकार द्वारा 7 तारीख को जारी आंकड़ों के अनुसार टेक्सास और मिशिगन जैसे कुछ क्षेत्रों में, कोविड-19 के गंभीर बीमार रोगियों का अनुपात वसंत में न्यूयॉर्क शहर के शिखर के स्तर के बराबर है।

डॉक्टरों और शोधकर्ताओं का कहना है कि आईसीयू बेडों की कमी के गंभीर परिणाम हुए हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जैसे ही डॉक्टर प्रभावी उपचार के बारे में जानते हैं, कोविड-19 महामारी के रोगियों की उत्तरजीविता दर में वृद्धि हुई है। लेकिन, अस्पताल के बिस्तरों की कमी इन परिणामों को उलट सकती है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम