पीएम मोदी ने तीन वैक्सीन निर्माण केंद्रों का दौरा किया

2020-11-29 18:11:04

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में तीन वैक्सीन निर्माण केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की।

सबसे पहले मोदी गुजरात के अहमदाबाद के ज़ाइडस कैडिला पार्क पहुँचे, जहाँ उन्होंने वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा की और प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के लिए उड़ान भरी और भारत बायोटेक मुख्यालय का दौरा किया, जो कोवैक्सिन नामक कोविड-19 वैक्सीन विकसित कर रहा है।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पुणे (महाराष्ट्र) के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) भी पहुंचे। इसका उद्देश्य कोविड-19 वैक्सीन की स्थिति की समीक्षा करना, इसके प्रक्षेपण, उत्पादन और वितरण के तंत्र को समझना है।

कोविड -19 वैक्सीन का विकास अभी जारी है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने पिछले महीने कहा था कि कोविड -19 वैक्सीन अगले साल की शुरुआत में भारत में उपलब्ध हो जाएगी।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम