चीनी प्रक्षेपण यान अलौकिक वस्तुओं के नमूने लेकर पृथ्वी के लिए होगा रवाना

2020-11-24 09:12:00

चीनी प्रक्षेपण यान अलौकिक वस्तुओं के नमूने लेकर पृथ्वी के लिए होगा रवाना

पेइचिंग समय के अनुसार, 24 नवम्बर को तड़के साढ़े 4 बजे, दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत में स्थित वनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल पर चंद्र अन्वेषण परियोजना के लिए छांग-अ नम्बर पाँच डिटेक्टर का छांगचंग नम्बर पाँच के याओ-पाँच प्रक्षेपण यान से सफल प्रक्षेपण किया गया। प्रक्षेपण यान की उड़ान के करीब 2200 सेकंड के बाद डिटेक्टर निर्बाध रूप से निश्चित कक्ष में पहुंचाया गया और चीन में पहली बार अलौकिक वस्तुओं के नमूने की प्राप्ति के बाद वापसी यात्रा शुरू होगी।

योजनानुसार छांग-अ नम्बर पांच डिटेक्टर चांद के सामने वाले क्षेत्र पर नरम लैंडिंग करने के बाद नमूने प्राप्त करने जैसे कार्य करेगा।

चीनी प्रक्षेपण यान अलौकिक वस्तुओं के नमूने लेकर पृथ्वी के लिए होगा रवाना

जानकारी के मुताबिक, छांग-अ नम्बर पाँच की मिशन योजना में तीन प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं। इसके तहत पहली योजना, चांद की सतह पर स्वचालित नमूने की प्राप्ति और पैकेजिंग, चंद्रमा की सतह पर उड़ान, चंद्र कक्षीय मिलन और डॉकिंग, चंद्र वस्तुओं के नमूने के भंडारण आदि कुंजीभूत तकनीक हासिल कर चीन के अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्तर में सुधार किए जाने की है। दूसरी है, चीन में पहली बार अलौकिक वस्तुओं के नमूनों को प्राप्त करके पृथ्वी पर सफल वापसी करना, ताकि चीनी वैज्ञानिक तकनीकी प्रगति को बढ़ावा दिया जा सके। तीसरी है, चीन में चंद्र अन्वेषण परियोजना प्रणाली को संपूर्ण किया जाना, इसका लक्ष्य भविष्य में चीन द्वारा चांद पर मानव के उतरने और गहरे अंतरिक्ष सर्वेक्षण के लिए महत्वपूर्ण प्रतिभाओं, तकनीकों और भौतिक आधार को तैयार करना है।

चीनी प्रक्षेपण यान अलौकिक वस्तुओं के नमूने लेकर पृथ्वी के लिए होगा रवाना

गौरतलब है कि चीन की चंद्र अन्वेषण परियोजना जनवरी 2004 से शुरु हुई, तब से अभी तक चीन ने छांग-अ नम्बर एक, छांग-अ नम्बर दो, छांग-अ नम्बर तीन, पुनःप्रवेश वापसी उड़ान परीक्षण और छांग-अ नम्बर चार समेत पाँच मिशन को सफलता से पूरा किया। मौजूदा लॉन्च मिशन छांगचंग श्रृंखला की 353वीं लॉन्चिंग है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम