शी चिनफिंग ने विश्व इन्टरनेट विकास मंच को बधाई संदेश भेजा

2020-11-23 13:03:13

शी चिनफिंग ने विश्व इन्टरनेट विकास मंच को बधाई संदेश भेजा

विश्व इन्टरनेट सम्मेलन के तहत इन्टरनेट विकास मंच 23 नवम्बर को दक्षिण-पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के ऊचन कस्बे में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई संदेश भेजा।

अपने बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान दुनिया में नए दौर की वैज्ञानिक तकनीकी क्रांति और औद्योगिक परिवर्तन जोरों पर है, जिससे डिजिटल तकनीकी विकास में गति आई है। कोविड-19 महामारी का प्रकोप होने के बाद टेलीमेडिसिन, ऑनलाइन शिक्षा, साझाकरण मंच, सहयोगी कार्यालय आदि का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। इन्टरनेट ने विभिन्न देशों में आर्थिक बहाली, सामाजिक संचालन की गारंटी, अंतरराष्ट्रीय महामारी-रोधी सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन विभिन्न देशों के साथ मिलकर सूचना-क्रांति के ऐतिहासिक मौके को पकड़ते हुए नवाचार विकास में नई गतिज ऊर्जा का संचार करना चाहता है, डिजिटल सहयोग की नई स्थिति, नेटवर्क सुरक्षा के नए ढांचे और साइबरस्पेस में साझे भाग्य समुदाय की स्थापना करना चाहता है, ताकि हाथ मिलाकर मानव जाति के ज्यादा सुनहरे भविष्य का निर्माण किया जा सके।

(श्याओ थांग) 

रेडियो प्रोग्राम