हांगकांग मुद्दे पर पंच नेत्र गठबंधन के वक्तव्य का खंडन किया चीन ने

2020-11-19 18:38:13

हांगकांग मुद्दे पर पंच नेत्र गठबंधन के वक्तव्य का खंडन किया चीन ने

19 नवम्बर को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में हांगकांग मुद्दे पर फाइव आईज़ अलाएन्स (पंच नेत्र गठबंधन) के संयुक्त वक्तव्य को लेकर कहा कि चीन कभी परेशानी खड़ी नहीं करता है और किसी की बातों से डरता भी नहीं है। चाहे उनके पास पाँच क्या दस आंखें ही क्यों न हों। लेकिन यदि वे चीन की प्रभुसत्ता की सुरक्षा और विकास के हितों को नुकसान पहुंचाते है, तो उन्हें सावधान होना चाहिए कि उन की आंखें खराब हो सकती हैं। चीन संबंधित देशों के खुलेआम अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नियमों का उल्लंघन करने का विरोध करता है। हम उन की कार्यवाई का दृढ़ विरोध करते हैं।

चाओ ने जोर दिया कि हांगकांग के चीन की मातृभूमि में वापस लौटने के बाद चीन सरकार ने सिद्धांत और बुनियादी कानून के मुताबिक हांगकांग का प्रशासन किया है। हांगकांग वासियों के पास विभिन्न अधिकार हैं। यह तथ्य रहा है। संबंधित देशों को किसी भी तरीके से हांगकांग समेत चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप बंद करना चाहिए।

चीन-औस्ट्रेलिया संबंधों की चर्चा में चाओ लिच्येन ने कहा कि चीन ने कई बार कहा था कि ऑस्ट्रेलिया ने बार-बार चीन के केंद्रीय हितों से संबंधित सवालों पर गलत कार्यवाइयां की हैं और स्वेच्छा से उकसा कर प्रतिरोध की कार्यवाइयां कीं। वह चीन-ऑस्ट्रेलिया की हालिया कठिन स्थिति का प्रमुख कारण है। ऑस्ट्रेलिया को चीन के ध्यान पर ख्याल कर यथार्थ कार्यवाइयों से गलतियों को ठीक करना चाहिए। चाओ ने जोर दिया कि आपसी सम्मान देशों के बीच संबंधों का निपटारा करने का बुनियादी सिद्धांत है। चीन खुद के हितों की रक्षा करने के बहाने से दूसरे देश के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली हरकतों का दृढ़ विरोध करता है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम