दिल्ली में शादियों में 50 से ज्यादा नहीं हो सकते मेहमान

2020-11-19 14:54:58

दिल्ली सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी की गंभीर स्थिति के मद्देनजर विवाह समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों की संख्या सिर्फ 50 तक नियंत्रित की जाएगी ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में मुख्य बाजारों को बंद करने का प्रस्ताव भी रखा है ,लेकिन इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है ।

दिल्ली में फेस मास्क न पहनने वाले या सामाजिक दूरी न रखने वाले व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना किया जाता है।

ध्यान रहे 28 अक्तूबर से दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या में फिर तेजी नजर आयी है और मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है ।अब दिल्ली में इस महामारी में 7812 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में यह कोरोना की तीसरी लहर मानी जा रही है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम