अफ़गानिस्तान में आतंकी हमले में कई लोगों की मौत

2020-11-18 17:18:22

तालिबान आतंकियों ने 16 नवंबर को उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान के वार्दाख प्रांत की एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया। इसमें 11 स्थानीय मिलिशिया मारे गए, जबकि 15 लोग घायल हो गये हैं। इस प्रांत के संसद सदस्य अब्दुल्ला नज़ारी नजीब ने 17 नवंबर को इसकी पुष्टि की।

अब्दुल्ला नज़ारी नजीब ने कहा कि 16 नवंबर की रात एक तालिबानी आतंकी समूह ने वार्दाख प्रांत की एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया। आतंकियों की स्थानीय मिलिशिया के साथ भिड़ंत हुई। कुछ घंटे के  संघर्ष के बाद11 स्थानीय मिलिशिया मारे गए और 15 लोग घायल हुए, जबकि 8 तालिबान आतंकी भी मारे गए और 7 घायल हुए हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम