चीन में प्राप्त आर्थिक उपलब्धियां अनुमान के बाहर

2020-11-17 20:43:15

चीन में प्राप्त आर्थिक उपलब्धियां अनुमान के बाहर

चीन सरकार द्वारा अक्तूबर माह के आर्थिक आंकड़े जारी करने के बाद ब्लूमबर्ग ने टिप्पणी देकर कहा कि अक्तूबर में चीन के अर्थतंत्र का तेज विकास हुआ, जिससे चीन ने इस साल विश्व का एकमात्र आर्थिक विकास होने वाले प्रमुख आर्थिक इकाई के स्थान को मजबूत किया है। रायटर ने भी रिपोर्ट देकर कहा कि अक्तूबर में चीन के अर्थतंत्र में जो उपलब्धियां हासिल हुई हैं, वे अनुमान के बाहर हैं।

आंकड़े बताते हैं कि अक्तूबर माह में चीन में सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 38.576 अरब चीनी युआन तक पहुंची है, जो पिछले साल की तुलना में 4.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस साल के ग्यारह नवम्बर के शॉपिंग कार्निवाल के दौरान प्राप्त बिक्री आंकड़े को देखर न्यूयार्क टाइम्स ने कहा कि यह अभी तक चीन द्वारा महामारी से पुनरुद्धार पाने का सब से स्पष्ट संकेत है।

सप्लाई और मांग के क्षेत्र में सुधार आने के अलावा चीनी जन-जीवन भी स्थिर रहा है। अक्तूबर माह में चीन के शहरों में बेरोजगारी की दर 5.3 प्रतिशत थी, जो सितम्बर माह की तुलना में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आयी है। साथ ही चीन में आर्थिक विकास की नयी प्रेरणा ऊर्जा भी निरंतर मजबूत होती रही है। इस साल के पहले 10 महीनों में उच्च तकनीक वाले विनिर्माण उद्योग के उत्पादन में वृद्धिगत मूल्य में 5.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी आयी है, जो चीनी आर्थिक विकास के लिए नयी श्रेष्ठता पैदा हुई है और नयी प्रेरणा ऊर्जा शक्ति डालती है।

हालांकि बाहरी विकास वातावरण में अनिश्चितता है, फिर भी चीन आर्थिक विकास के सतत विकास के आधार को मजबूत करने के लिए प्रयास करेगा। चीनी अर्थतंत्र का निरंतर पुनरुद्धार लोगों का व्यापक अपेक्षा बन चुका है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम