चीन में व्यक्तिगत सुरक्षा सूचकांक विश्व में अग्रसरःगल्लप

2020-11-16 15:00:30

मशहूर अमेरिकी जनमत सर्वेक्षण संस्था गल्लप ने हाल ही में पूरे विश्व में व्यक्तिगत सुरक्षा पर किये गये सर्वे का परिणाम जारी किया ,जिसमें चीन तीसरे स्थान पर रहा ।न सिर्फ आम चीनियों को देश में बहुत सुरक्षित महूसस होता है ,बल्कि चीन में पढ़ने या काम करने वाले कई अंतरराष्ट्रीय दोस्तों ने भी चीन के सुरक्षित सामाजिक वातावरण की प्रशंसा की ।उन्होंने सीएमजी के संवाददाता को बताया कि चीन में अमन चैन का माहौल बना हुआ है ।

चीन में व्यक्तिगत सुरक्षा सूचकांक विश्व में अग्रसरःगल्लप

गल्लप के इस सर्वे में विश्व के 144 देशों और क्षेत्रों के 1 लाख 75 हजार से अधिक 15 वर्ष या इससे अधिक बड़े लोगों ने भाग लिया ।सर्वे के परिणाम के अनुसार रात में चीन में अकेला बाहर चलते समय सुरक्षा महसूस करने वालों का अनुपात विश्व के औसत स्तर की तुलना में 21 प्रतिशत से अधिक रहा ।

थाईलैंड से आये सुपाकेट थानादटांग को चीन में लगभग सात साल हो चुके हैं। उन्होंने दक्षिण चीन के श्यामन शहर और पेइचिंग में पढ़ाई की थी। चीन के अनुभवों की चर्चा में उन्होंने बताया कि यहां सुव्यवस्थित है ।रात में बाहर जाने में कोई डर नहीं है और रंगबिरंगे कार्यक्रम होते हैं ।उन्होंने कहा ,चीन के शहरों में बहुत सुव्यवस्था दिखाई देती है ।चीन एक बहुत सुरक्षित देश है ।रात में पेइचिंग की सड़क या छोटी गली में घूमने से मुझे लगता है कि यहां बैंकाक से ज्यादा सुरक्षित है ।इस के साथ यहां का जीवन रंगबिरंगा है और पर्यटन स्थल बहुत हैं ।विदेशी पर्यटकों की संख्या बड़ी है ।चीनी खाना बहुत स्वादिष्ट है ।मुझे संगीत का बड़ा शौक है ।पेइचिंग में मैंने कुछ विदेशी दोस्तों के साथ एक बैंड स्थापित किया ।हम बार में कार्यक्रम का प्रदर्शन करते हैं।

चीन में व्यक्तिगत सुरक्षा सूचकांक विश्व में अग्रसरःगल्लप

इजरायल से आयी श्रीमती ट्रेसी पिनशो ननोन एक मनोवैज्ञानिक चिकित्सक हैं ।उन्होंने अपने परिजनों के साथ चीन में 13 साल तक जीवन बिताया है ।अब वह चीन के शनचन शहर में रहती है । उनकी  नजर में चीन में ओजस्वी शक्ति भरी है और समाज में सुरक्षा का माहौल भी है। उन्होंने बताया ,शनचन में जीवन बहुत सुरक्षित है। मैं और मेरे परिवार वालों को यहां बहुत आरामदायक और सुरक्षित लगता है ।विश्व में बहुत कम बड़े शहर ऐसे सुरक्षित हैं ।सौभाग्य है कि हम यहां रहते हैं ।

उत्तर पूर्वी चीन के ता छिंग शहर में कजाकिस्तान की नेत्र चिकित्सक लिलिया अनाटोलियवना पोपोवा ने 20 से अधिक साल बिताये हैं ।लंबे समय के पर्यवेक्षण से उन्होंने पाया कि चीनी लोगों का स्वभाव शांत है ।वे शांति और मातृभूमि को बहुत प्यार करते हैं ।उन की नजर में यह चीन में सामाजिक सुरक्षा की स्थिति अच्छी होने और विशाल विकास उपलब्धियां हासिल करने का बहुत महत्वपूर्ण कारण है ।उन्होंने बताया ,हरेक व्यक्ति जीवन से प्रेम करता है और जीवन को बरकरार रखने और निरंतर खुशी प्राप्त करने की कोशिश करता है ।चाहे कैसी भी कठिनाई या चुनौती क्यों न हो ,लोगों को जीवन और श्रम के प्रति प्यार होना चाहिए ।मैं फिर दोहराना चाहती हूं कि चीन शांतिपूर्ण कूटनीति अपनाता है ।सभी देशों को समझना चाहिए कि शांति सबसे अहम है ।चीनी लोग बहुत शांति और सौम्य हैं।हरेक व्यक्ति अपनी मातृभूमि को प्यार करता है ।इसी कारण यहां अमन चैन दिखता है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम