मिलजुल कर महामारी का मुकाबला करें नामक बाल चित्र प्रदर्शनी आयोजित

2020-10-28 17:42:29 CRI

मिलजुल कर महामारी का मुकाबला करें नामक बाल चित्र प्रदर्शनी आयोजित

दोस्तों, 18 अक्तूबर को वर्ष 2020-2021 शांगहाई सहयोग संगठन की सांस्कृतिक और खेल सिलसिलेवार गतिविधियों के बारे में एक न्यूज़ ब्रीफिंग संगठन के सचिवालय में आयोजित हुई। शांगहाई सहयोग संगठन के महासचिव व्लादिमीर नोरोव, संगठन की अच्छे पड़ोसी जैसी दोस्ती व सहयोग कमेटी की उपाध्यक्ष छुए ली, चीनी जन वैदेशिक मैत्री संघ के अध्यक्ष लीन सोंगथ्येन, चीन स्थित भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री ने इस में भाग लिया।

नोरोव ने भाषण देते समय कहा कि इस बार बाल चित्र प्रदर्शनी का मुद्दा है मिलजुल कर महामारी का मुकाबला करें और समान घर की रक्षा करें जिससे न सिर्फ़ शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के बीच मिलजुल कर कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने और एक दूसरे की सहायता देने की प्रकृति जाहिर हुई है, बल्कि आपसी विश्वास, आपसी लाभ, समानता, विचार-विमर्श, विभिन्न सभ्यताओं का सम्मान, समान विकास की खोज वाली शांगहाई भावना भी दिखायी गयी।

इस वर्ष के अप्रैल में चीनी राष्ट्रीय महिला संघ, शांगहाई सहयोग संगठन की अच्छे पड़ोसी जैसी दोस्ती व सहयोग कमेटी और शांगहाई सहयोग संगठन के सचिवालय द्वारा सदस्य देशों के बच्चों के लिये आयोजित ऑनलाइन चित्र प्रदर्शनी की चित्र इकट्ठा करने की गतिविधि शुरू हुई और 15 जून को ऑनलाइन चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के बच्चों व किशोरों ने चित्र बनाने से विश्व में कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने का समर्थन दिया। उनकी चित्रों में विभिन्न देशों के एक साथ महामारी का सामना करने और मुश्किलों को दूर करने की गहन दोस्ती प्रदर्शित हुई।

न्यूज़ ब्रीफिंग में नोरोव, छुए ली और लीन सोंगथ्येन ने एक साथ बाल चित्र प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बाल प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। नोरोव ने कहा कि यह देखा जा सकता है कि शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की युवा पीढ़ी एक दूसरे का समर्थन करने को बचपन से समझती है, और इसका समर्थन देती है। बच्चे चित्र खींचने के माध्यम से विभिन्न देशों से मिलजुल कर सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। छुए ली ने कहा कि बच्चों की दृष्टि से और बच्चों के दृढ़ दिल द्वारा हमें महामारी से लड़ने का समर्थन दिया गया जिससे हम शांगहाई सहयोग संगठन के भविष्य की बड़ी प्रतीक्षा में हैं।

गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रीय महिला संघ, चीन स्थित शांगहाई सहयोग संगठन के विभिन्न सदस्य देशों के राजदूत, विभिन्न देशों के युवा विद्यार्थियों के प्रतिनिधि, मीडिया के प्रतिनिधि आदि इस न्यूज़ ब्रीफिंग में उपस्थित हुए हैं।

रेडियो प्रोग्राम