कोविड-19 वैक्सीन कार्यांवयन योजना में चीन समेत विभिन्न देशों की भागीदारी से सच्ची एकता जाहिर हुईःडब्ल्यूएचओ

2020-10-27 16:11:18 CRI

चीन ने इस अक्तूबर के शुरू में औपचारिक रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन और गावी (द ग्लोबल अलाइंस फॉर वैक्सीन एंड इम्युनाइज़ेशन) द्वारा स्थापित कोविड-19 वैक्सीन कार्यांवयन योजना में शामिल होने की घोषणा की ।विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवकता मार्गरेट हैरिस ने हाल ही में सीएमजी के साथ हुए एक विशेष साक्षात्कार में चीन के इस कदम का स्वागत किया ।उन्होंने कहा कि चीन समेत कई देशों का इस वैक्सीन कार्यांवयन योजना में शामिल होना अभूतपूर्व वैश्विक कोशिशों का परिणाम है ,जिसे सच्ची एकजुटता जाहिर हुई है ।

कोविड-19 वैक्सीन कार्यांवयन योजना में चीन समेत विभिन्न देशों की भागीदारी से सच्ची एकता जाहिर हुईःडब्ल्यूएचओ

वर्तमान में कोविड-19 महामारी विश्व भर में फैल रही है ,जो मानव समुदाय के जीवन की सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है ।डब्ल्यूएचओ और गावी द्वारा स्थापित कोविड-19 टीका कार्यांवयन योजना में चीन की भागीदारी चीन के मानव स्वास्थ्य समुदाय निर्माण की अवधारणा और अपने वादे का पालन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने बताया ,कोविड-19 वैक्सीन कार्यांवयन योजना का लक्ष्य सभी देशों को यथाशीघ्र ही न्यायपूर्ण तरीके से टीका उपलब्ध कराना है । इस योजना में चीन की हिस्सेदारी का मतलब है कि विश्व की अधिकांश आबादी इस में शामिल हो गयी है और वे अपनी भुगतान क्षमता के दायरे में सुरक्षित तथा प्रभावी ढंग से टीका प्राप्त करेंगे ।इस के साथ विश्व के विभिन्न देशों के बड़े जोखिम होने वाले लोगों को टीके की सप्लाई की जा सकेगी ।

हैरिस ने बताया कि कोविड-19 का फैलाव न सिर्फ स्वास्थ्य संकट है ,बल्कि सामाजिक और आर्थिक संकट भी है ।अब तक 10 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवायी है ।कोविड-19 टीका इस महामारी का अंत करने वाला नाजुक उपकरण होगा ।कोविड-19 टीका कार्यांवयन योजना के जरिये विश्व में टीके का निष्पक्ष बंटवारा बढ़ाने के लिए समग्र विश्व की समान कोशिशों की जरूरत है ।उन्होंने बताया ,चीन और अन्य देश इस भूतपूर्व वैश्विक प्रयासों में भाग ले रहे हैं ,जिस से सच्ची एकजुटता जाहिर हुई है ।यह बहुपक्षवाद और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक विशाल सफलता है ।हमारा एकजुट होकर समान रूप से कोशिश करना अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

वर्तमान में विश्व भर में लगभग 200 टीके क्लीनिकल परीक्षण में हैं ।184 देशों और क्षेत्रों ने कोविड-19 टीका कार्यांवयन योजना में भाग लिया है ।विभिन्न पक्ष चाहते हैं कि महामारी के मुकाबले में एकजुट होकर विज्ञान से समाधान योजना निकाली जाए।हैरिस ने बताया ,हम प्रतीक्षा कर रहे हैं कि विज्ञान ,वायदे और सभी लोगों की कोशिशों से समाधान योजना लायी जाए। समान कोशिशों से हम कई स्वास्थ्य खतरों से बच पाएंगे।ऐसे में हमें रोगों की रोकथाम के लिए और अच्छी कोशिश करनी चाहिए।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम