सीआईआईई श्रीलंका के निर्यातकों के लिए बेहतरीन अवसर

2020-10-24 17:29:34 CRI

सीआईआईई श्रीलंका के निर्यातकों के लिए बेहतरीन अवसर

शांगहाई में आयोजित होने वाला तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) श्रीलंका के निर्यातकों के लिए चीन के विशाल उपभोक्ता बाजार से लाभ हासिल करने का एक शानदार अवसर है। एक श्रीलंकाई अधिकारी ने यह बात कही।

श्रीलंका के निर्यात विकास बोर्ड (ईडीबी) के बाजार विकास विभाग की निदेशक अनोमा प्रेमतिलके ने हाल में शिनहुआ समाचार एजेंसी को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि श्रीलंकाई निर्यातक 2018 में सीआईआईई के शुरू होने के बाद से लगातार उसमें भाग ले रहे हैं और इससे चीनी उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए उन्हें एक आदर्श स्थान हासिल हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमें इस बात की बेहद खुशी है कि चीन सरकार ने इस प्रकार के आयात एक्सपो का आयोजन किया है, और हम इसमें हिस्सा लेने के लिए तत्पर हैं क्योंकि श्रीलंकाई कंपनियों ने वहां अच्छे परिणाम हासिल किए हैं।

उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण के कारण सीआईआईई में शामिल होने की प्रक्रिया लगातार सुचारू और व्यवस्थित रही है। श्रीलंकाई निर्यात विकास बोर्ड लघु और मध्यम उद्यमों की सहायता कर रहा है, जो भाषा अवरोधों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों तक पहुंच की कमी के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

प्रेमतिलके के अनुसार इस वर्ष कुल 30 श्रीलंकाई निर्यातकों ने सीआईआईई के लिए पंजीकरण किया है, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से केवल 7 कंपनियां अपने स्थानीय एजेंटों के माध्यम से प्रदर्शनी में भाग लेंगी।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका मुख्य रूप से चीन को उत्पाद भेजता है, लेकिन आने वाले लंबे वक्त में हम अधिक मूल्य वर्धित उत्पादों का निर्यात करने की उम्मीद करते हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम