शनचन चीन की नवाचार राजधानी बन रहा है

2020-10-12 15:41:31 CRI

शनचन चीन में स्थापित पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र है। इस साल शनचन विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ है। चार दशकों में शनचन हमेशा चीन के सुधार, खुलेपन और आर्थिक विकास में अग्रसर रहा है। आज शनचन के कस्टम में एक पार्सल की कस्टम क्लियरिंस की गति सिर्फ 22 सेकंड है। हर दिन शनचन में सौ से अधिक नये उद्यम उभरते हैं।

कोविड-19 महामारी के बुरे प्रभाव के बावजूद इस साल के पहले 6 महीने में शनचन के आयात और निर्यात दोनों में वृद्धि दर्ज हुई। आर्थिक विकास में V का आकार देखने को मिला है। उल्लेखनीय बात है कि पूरे विश्व में सबसे पहले शनचन में 5जी स्वतंत्र नेटवर्क का आवरण पूरा हुआ और चतुर्मुखी राजकीय वैज्ञानिक केंद्र के निर्माण को गति मिल रही है। आर्थिक विकास से सामाजिक प्रबंधन तक शनचन उच्च गुणवत्ता विकास पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

शनचन चीन की नवाचार राजधानी बन रहा है

अगस्त 2019 में चीनी केंद्रीय सरकार ने शनचन में चीनी विशेषता वाले समाजवाद के पाइलट प्रदर्शन क्षेत्र का निर्माण करने का महत्वपूर्ण फैसला किया ।इस फैसले के मुताबिक वर्ष 2025 तक शनचन अंतरराष्ट्रीय आधुनिक व सृजनात्मक शहर बनेगा ,वर्ष 2035 तक वैश्विक प्रभाव संपन्न नवाचार और स्टार्टअप केंद्र बनेगा और इस शताब्दी के मध्य तक वैश्विक आदर्श शहर बनेगा ,जिसके पास असाधारण प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति ,सृजनात्मक शक्ति और प्रभावी शक्ति होगी ।चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के आर्थिक समिति के उपनिदेशक ल्यू शीचिन ने बताया क चीनी विशेषता वाले समाजवाद के पाइलट प्रदर्शन क्षेत्र के निर्माण में अगर शनचन अच्छा अनुभव व उपाय प्राप्त करेगा ,तो वह पूरे देश के उच्च गुणवत्ता विकास को बढ़ावा देगा ।

शनचन म्युनिसिपल सरकार के विकास अध्ययन केंद्र के निदेशक वू स खांग ने बताया कि शनचन का मुख्य कार्य हमेशा एक ही है यानी पूरे देश के लिए नये युग के विकास में नया मॉडल ,नया अनुभव और नया रास्ता निकालना है ।

शनचन चीन की नवाचार राजधानी बन रहा है

शनचन में स्थित क्वांग तुंग प्रांत के पहले महत्वपूर्ण प्रयोगशाला फंग छंग प्रयोगशाला में 20 से अधिक चीनी विज्ञान अकादमी के सदस्य कार्यरत हैं। भावी नेटवर्क, आर्टिफिशल इंटेलीजेस, प्रगतिशील विनिर्माण क्षेत्र में कई विश्व स्तरीय तकनीकी प्रगति हासिल की गयी हैं।

फंग छंग प्रयोगशाला के निदेशक काओ वेन ने बताया कि फंग छंग प्रयोगशाला ने क्लाड ब्रेन 2 उपकरण के अनुसंधान और विकास में सिर्फ 9 महीने खर्च किये ,जबकि पहले ऐसे वैज्ञानिक उपकरण के विकास में 5 या 7 साल लगता था ,जिस में 1 अरब युवान की पूंजी की जरूरत थी।

शनचन चीन की नवाचार राजधानी बन रहा है

अब शनचन में 219 अंतरराष्ट्रीय कंटेनर लाइनर मार्ग हैं ,जो 100 से अधिक देशों व क्षेत्रों के 300 से अधिक बंदरगाह जाती हैं ।शनचन के निर्यात की रकम लगातार 27 साल तक चीन के बड़े और मध्यम शहरों में पहले स्थान रहा है ।शनचन के श खो में 2 लाख टन वाले 5जी स्वचालित समार्ट बंदरगाह का आंशिक रूप से प्रयोग किया गया है ।

इस साल शनचन ने वाणिज्यिक वातावरण के सुधार के लिए 14 क्षेत्रों में 210 कार्रवाइयां प्रस्तुत कीं ,जो अधिक बाजारीकरण ,कानूनीकरण और अंतरराष्ट्रीयकरण वाला चोटी स्तरीय वाणिज्यिक वातावरण तैयार करेगा ।अब विश्व के 500 सब से बड़े उद्यमों में से 300 उद्यमों ने शनचन में पूंजी लगायी है ।इस जनवरी से इस जुलाई तक शनचन ने 490 करोड़ अमेरिकी डॉलर पूंजी का वास्तविक प्रयोग किया ,जो पिछले साल की समान अवधि से 12.8प्रतिशत बढ़ा ।चीन में अमेरिकी व्यापार संघ के अध्यक्ष अलान बीबे ने बताया कि शनचन को बहुत विविध और मजबूत आर्थिक आधार है ।यहां कई श्रेष्ठ हाई टेक कंपनियों ने एक साथ एक बहुत अच्छा वातावरण तैयार किया है ,जिस से शनचन का आकर्षण बहुत ज्यादा है ।

शनचन चीन की नवाचार राजधानी बन रहा है

विश्व आर्थिक मंच के महानिदेशक बोर्ग ब्रेंदे ने बताया कि चीन के विकास का रास्ता अविस्मर्णीय है ।इस का एक मुख्य कारण है कि चीन पुरानी लीक पर नहीं चला ।अब चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में शनचन ने फिर विकास की भारी उपलब्धियां हासिल की हैं। शनचन सफलता के आधार पर और आगे बढ़ेगा। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम