बहाल हो रही चीनी अर्थव्यवस्था विश्व के लिए अच्छी खबर

2020-10-09 14:41:36 CRI

बहाल हो रही चीनी अर्थव्यवस्था विश्व के लिए अच्छी खबर

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 15 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस अगस्त में कोविड-19 महामारी और बाढ़ के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद चीन के मुख्य आर्थिक सूचकांक स्थिरता से बहाल हो रहे हैं और अधिक सकारात्मक तत्व नजर आ रहे हैं ।चीनी अर्थव्यवस्था की स्थिर बहाली पूरे विश्व के लिए एक अच्छी खबर भी है ।

कोविड-19 महामारी के गंभीर प्रभाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था नीचे है, विकास की अस्थिरता और अनिश्चितता स्पष्ट रूप से बढ़ रही है। विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट का अनुमान है कि 2020 विश्व अर्थव्यवस्था में 5.2 प्रतिशत की गिरावट होगी, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सबसे खराब आर्थिक मंदी होगी। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग द्वारा जारी नवीनतम पूर्वानुमान का मानना है कि इस वर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.4 प्रतिशत की गिरावट आएगी। स्पैनिश अखबार " एल मुंडो" की वेबसाइट पर हाल ही में प्रकाशित एक लेख में बताया गया है कि प्रमुख वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियों का मानना है कि 2022 से पहले विश्व अर्थव्यवस्था महामारी से पहले के स्तर पर वापस नहीं आएगी।

इस पृष्ठभूमि में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण तथा आर्थिक सुधार के मामले में चीन, जो दुनिया में सबसे आगे है, निस्संदेह उच्च आशाएं रखता है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग ने हाल ही में चीन की वार्षिक जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 1.2 प्रतिशत से 2.7 प्रतिशत तक बढ़ाया है। इस के साथ एक अन्य प्रसिद्ध रेटिंग कंपनी मूडीज ने इस वर्ष चीन की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 1 प्रतिशत से 1.9 प्रतिशत तक बढ़ाया है। चीन एकमात्र अर्थव्यवस्था भी है जहां मूडीज ने अपने 2020 के विकास का पूर्वानुमान लगाया।

इस अगस्त में चीनी उद्योग का संवर्द्धन मूल्य पिछले साल की समान अवधि से 5.6 प्रतिशत बढ़ा और सेवा उद्योग के उत्पादन सूचकांक में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी आयी । सामाजिक उपभोग वस्तुओं की फुटकर ब्रिक्री की कुल राशि पिछले साल से 0.5 प्रतिशत बढ़ी ,जो इस साल में पहली बार सकारात्मक रही ।इसके अलावा इस अगस्त में अचल संपत्ति में पूंजी निवेश की वृद्धि दर भी सकारात्मक के करीब हो रही है ।वाल स्ट्रीट अख़बार ने बताया कि इस अगस्त में चीन के उद्योग और उपभोग के आंकड़े अनुमान से बेहतर हैं।

उल्लेखनीय बात है कि इस अगस्त में उच्च तकनीक विनिर्माण उद्योग की वृद्धि दर समग्र वृद्धि से अधिक तेज हुई । रोबोट ,स्मार्ट वाच ,नयी ऊर्जा वाली गाड़ी जैसे नये उत्पादों में तेज गति बनी हुई है ।इस से जाहिर है कि चीनी आर्थिक वृद्धि में नयी प्रेरणात्मक शक्ति मजबूत हो रही है ।

रेडियो प्रोग्राम