विदेशियों की नजर में चीन खुला और विविध है

2020-10-09 15:49:14 CRI

इधर के कुछ सालों चीन के कई शहरों में अधिकाधिक विदेशी लोग नजर आते रहे हैं ।पहले वे आम तौर पर घूमने या बिजनेस यात्रा के लिए आते थे ।अब उन में से कई लोग चीन में काम करने के लिए रहते हैं ।चीन के तेज विकास और बड़े बदलाव से उन पर गहरा प्रभाव पड़ा है ।

विदेशियों की नजर में चीन खुला और विविध है

15 साल पहले अमेरिकी दोस्त रिची चीनी संस्कृति और इतिहास की पसंद से चीन आकर बसे ।पाँच साल पहले प्रेम के कारण वे अपनी पत्नी के गृहस्थल पश्चिमी चीन के लान चो शहर आए । उन्होंने कहा कि जब वह लान चो पहुंचे ,तो उनको इस शहर से प्यार हो गया । रिची ने सीएमजी के संवाददाता को बताया ,जब मैं पहली बार लान चो पहुंचा ,तो मैं ने देखा कि यहां बहुत विविध है ।उदहारण के लिए आप सड़कों पर विभिन्न जातियों के वस्त्र पहने लोग देख सकते हैं ।विभिन्न संस्कृतियां यहां एकत्र हैं ।लान चो में लोग अपनी अपनी जाति की परंपरा संभालते हैं ।यह मेरी कल्पना के बाहर है और मैं बहुत प्रसन्न हूं ।

विदेशियों की नजर में चीन खुला और विविध है

केंटन भी अमेरिका से आये हैं ।अब वे मध्य चीन के ह नान प्रांत की च छंग काउंटी में रहते हैं ।इधर के कुछ साल च छंग के परिवर्तन की चर्चा में उन्होंने बताया ,मुझे लगता है कि अब च छंग में कायापलट हो चुका है ।अमेरिका में मेरा होमटाउन मेरे बचपन में कैसा था ,अब वहां ऐसा भी है ।कोई बदलाव नहीं है ।लेकिन इधर के पाँच साल च छंग एक गांव जैसे स्थान से एक शहर के रूप में बदला है ।मुझे च छंग के विकास व बदलाव पर बहुत गर्व है ।उम्मीद है कि मेरे सभी दोस्त अच्छे से अच्छे होंगे ।अब यहां के युवाओं को बाहर जाकर मजदूरी करने की जरूरत नहीं है ।यहां रोजगार के मौके अधिकाधिक हो रहे हैं ।वे होमटाउन में अपने माता पिता के साथ काम कर सकते हैं ।

विदेशियों की नजर में चीन खुला और विविध है

वहीं ज़िजसलॉ पहले चीन स्थित पौलैंड के राजदूत थे ।चीन के साथ उन का गहरा संबंध था ।नये चीन की स्थापना के चौथे साल में ही वे पेइचिंग आकर पढ़ाई करने लगे ।उन की नजर में चीन में सब से बड़ा बदलाव यही है कि चीन का खुलेपन अधिकाधिक बड़ा हो रहा है और चीनी लोग जीवन का आनंद लेने लगे हैं ।उन्होंने बताया ,चीन में प्रगति और विकास के अलावा सब से बड़ा बदलाव सामाजिक खुलेपन में है और लोग जीवन का आनंद उठाने लगे हैं ।इस के अलावा अधिकाधिक चीनी लोग पर्यटन के शौकीन हैं और देश के बाहर घूमना पसंद करते हैं ।विदेशों में चीनी लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है और विदेशी बाजार में उन की खरीद शक्ति चौंकाने वाली है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम