आसियान चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कैसे बना

2020-08-18 11:14:46 CRI

आसियान चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कैसे बना

2019 अमेरिका की जगह लेकर आसियान चीन का दूसरा बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया। विश्व में कोविड-19 महामारी फैलने की पृष्ठभूमि में आसियान और चीन के बीच व्यापारिक भागीदार संबंध ज्यादा मजबूत हुए हैं। 2020 की पहली छमाही में आसियान चीन का पहला बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया है।

चीनी सीमा शुल्क प्रशासन द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष की पहली छमाही में चीन और आसियान के बीच आयात और निर्यात मूल्य 20 खरब 90 अरब युआन रहा। चीन के कुल विदेशी व्यापार मूल्य में आसियान का 14.7 प्रतिशत भाग रहा। उधर इसी अवधि में, यूरोपीय संघ के साथ चीन की आयात और निर्यात रकम 19 खरब 90 अरब युआन रही, जो 1.8 प्रतिशत की कमी थी, और अमेरिका के साथ चीन की आयात और निर्यात रकम 16 खरब 40 अरब युआन रही, जिसमें 6.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी।

वास्तव में इस वर्ष के पहले दो महीनों के आयात और निर्यात आंकड़ें जारी किये जाने के बाद लोगों को यह पता चला कि आसियान ऐतिहासिक रूप से चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया है। इस वर्ष के पहले दो महीनों में दोनों पक्षों के बीच आयात और निर्यात राशि चीन के कुल विदेशी व्यापार मूल्य का 14.4 भाग रही। अर्ध-वार्षिक रिपोर्ट जारी होने के बाद, यह अनुपात अभी भी बढ़ रहा है।

लेकिन आसियान कैसे चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया ?चीनी सीमा शुल्क प्रशासन के प्रवक्ता, सांख्यिकीय विश्लेषण विभाग के अध्यक्ष ली ख्वीवन के विश्लेषण के अनुसार इस क्षेत्र में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण की स्थिति अपेक्षाकृत अच्छी है और इस के साथ चीन के साथ आर्थिक और व्यापारिक सहयोग गहरा रहा है, उद्योग श्रृंखला एकीकरण और घनिष्ठ है, दोनों पक्षों के बीच व्यापार स्थिरता से आगे बढ़ रहा है।

अब कोविड-19 महामारी लगातार विश्व में फैल रही है। अमेरिका आदि क्षेत्रों में महामारी को रोकने की स्थिति अभी भी गंभीर है। आसियान में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में सहयोग की इच्छा, क्षमता और प्रगति का प्रदर्शन किया गया है।

कोविड-19 महामारी से हुए खराब लॉजिस्टिक्स और व्यापार बन्द जैसी समस्याओं को सभी स्तरों पर उच्च-स्तरीय राजनीतिक परामर्श और निरंतर प्रगति में हल किया गया है। यह कहा जा सकता है कि राजनीतिक कार्रवाई ने चीन और आसियान के बड़े बाजार में आर्थिक बहाली के लिए बुनियादी शर्तें प्रदान की हैं।

रेडियो प्रोग्राम