• होम
  • न्यूज़
  • रेडियो
  • वीडियो
  • टिप्पणी
  • तिब्बत
  • चीनी कहानी
  • स्वर्णिम चीन के रंग्रा
  • पश्चिम की तीर्थ यात
  • चीनी ज्ञान कोष
  • चीनी भाषा सीखें
गरीबी उन्मूलन के रास्ते पर चलते हुए प्रेमी युगल
2020-12-17 09:49:41

वर्ष 2020 चीन में गरीबी उन्मूलन लक्ष्य को हासिल करने का एक महत्वपूर्ण वर्ष है। गरीबी को दूर करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित लाखों अधिकारी, चिकित्सक, सहायक पुलिस, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थानीय कमेटी के सचिव आदि लंबे समय से गरीबी उन्मूलन कार्य में कोशिश करते रहे हैं। हालांकि गरीबी उन्मूलन कार्य बहुत कठोर है, लेकिन इस में मिठास व रोमांटिक प्रेम कहानियां भी होती हैं।

मेरे लिये बड़े सौभाग्य की बात है आप से मिलना

सुश्री युआन होमिन और श्री शी चेनचोंग पहले अजनबी थे। पर गरीबी उन्मूलन कार्य की वजह से वे साथी बन गये, फिर एक परिवार भी बन गया। गरीबी उन्मूलन की अग्रिम पंक्ति पर वे एक दूसरे की सहायता करते हैं, दोनों के बीच मूक सहमति है। ग्रामी उन्हें गरीबी उन्मूलन दंपति कहते हैं।

वर्ष 2017 के जून में युआन होमिन प्रांतीय सिविल सेवा भर्ती परीक्षा को पास कर होनान प्रांत की स्वेईफिंग काऊंटी में स्थित छायाशान कस्बे में एक बुनियादी अधिकारी बनीं। स्थानीय सरकार में शामिल होने के बाद उन्होंने गरीबी उन्मूलन कार्यालय में काम करना शुरू किया। वहां उन्हें शी चेनचोंग मिले। क्योंकि युआन होमिन ने इससे पहले गरीबी उन्मूलन कार्य कभी नहीं किया था। इसलिये शी चेनचोंग ने हमेशा से धैर्य के साथ उन्हें काम करने में मौजूद समस्याओं का समाधान करने में मदद दी। दोनों एक दूसरे से सीखते थे, एक साथ प्रगति हासिल करते थे। और मुश्किलों में एक दूसरे को प्रोत्साहन देते थे। धीरे-धीरे उनके बीच प्रेम पैदा हुआ।

छायाशान कस्बा पश्चिम स्वेईफिंग काऊंटी में सब से दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित है। जहां कुल 13 गांव हैं। गरीबी में कुल 698 परिवारों के 1460 लोग रहते हैं। इतने कठोर गरीबी उन्मूलन कार्य के सामने युआन होमिन डरती थी। लेकिन जब तक शी चेनचोंग उन के साथ थे, और उन का निर्देशन करते थे। तब तक वे एक बहादुर महिला योद्धा की तरह लड़ सकती थीं। और वे ज्यादा से ज्यादा शक्तिशाली बनीं।

उधर शी चेनचोंग ने कहा कि गरीबी उन्मूलन कार्य में मैंने न सिर्फ़ अपनी पत्नी ढूंढी, बल्कि बहुत अनुभव भी प्राप्त किये हैं। जब गरीबी उन्मूलन लक्ष्य पूरा होगा, और सभी नागरिक खुशहाल समाज में जीवन बिताएंगे। तब तक मैं उनके साथ शादी की तस्वीरें खिंचवाऊंगा, अंगूठी खरीदूंगा, फिर एक साथ घूमने जाऊंगा।

“मेरे लिये सब से सौभाग्य बात तो छायाशान में आप से मिलना है” यह तो इस गरीबी उन्मूलन दंपति की प्रेम घोषणा ही है।

वे नहीं जाना चाहते थे, तो मैं भी उनके साथ रहने लगी

हूनान प्रांत के तुंगआन क्षेत्र में स्थित लिंगक्वेन गांव व शानडा गांव पहले प्रांतीय गरीब गांव थे। उन दोनों गांवों में चिकित्सा सेवा एक दंपति संभालता है। 20 वर्षों में वे दोनों सुबह एक साथ घर से बाहर जाकर अपने क्लिनिक में जाते हैं। अगर गांव वालों के घर में चिकित्सा सेवा देने का मौका मिला, तो पति ज़रूर पत्नी के साथ काम करते हैं। पत्नी का नाम है वू येनफ़ांग। उन्होंने कहा कि हम दोनों सहपाठी थे। स्नातक होने के बाद हम ग्रामीण चिकित्सक बने। शुरू में मैं शहर में काम करना चाहती थी, लेकिन वे नहीं जाना चाहते थे, तो मैं उनके साथ यहां रहने लगी।

ब्लड प्रेशर लेना, शारीरिक तापमान लेना, शारीरिक जांच करना, और दवा देना...... इस दंपति के सामान्य काम हैं। गरीब गांव में चिकित्सक के रूप में वे न सिर्फ़ ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य के रक्षक हैं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रमोटर भी हैं। वे ग्रामीण लोगों के बीच चिकित्सा उदार नीति और स्वास्थ्य से जुड़ी तरह-तरह की जानकारियों का प्रसार-प्रचार करते हैं। ताकि ग्रामीण लोग पारंपरिक बुरी आदतों को छोड़कर स्वस्थ आदतें विकसित कर सकें। साथ ही वे घर-घर जाकर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा देते हैं, और जनता को चिकित्सा व दवा के खर्च की प्रतिपूर्ति व छूट दिलवाने में मदद देते हैं। जिससे हर चिकित्सा गारंटी नीति हर घर में पहुंच सकती है। ताकि कोई भी परिवार या कोई भी व्यक्ति बीमारी के कारण फिर से गरीब न बने।

इस दंपति के लिए सब से खुशी की बात यह है कि गरीब गांव में क्लिनिक का स्तर बड़े हद तक उन्नत किया गया है। निदान कक्ष, परीक्षा कक्ष, फार्मेसी, दवा तैयार कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, टीकाकरण कक्ष, सार्वजनिक स्वास्थ्य कक्ष सभी प्राप्त हैं। स्फिग्मोमैनोमीटर, स्टेथोस्कोप समेत बुनियादी चिकित्सा उपकरण के अलावा 80 से अधिक दवाएं भी उपलब्ध रहती हैं।

यू वानशेन और हो रेनह्वा का प्यार

हर सुबह यू वानशेन गांव का सामान्य दौरा करते हैं। वे कानसू प्रांत के लुंगनान शहर की शीहो काऊंटी के शीली कस्बे के रेनई गांव में स्थित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थानीय कमेटी के प्रथम सचिव हैं। ठीक उसी समय उन की पत्नी हो रेनह्वा क्लासरूम में आठवें ग्रेड के बच्चों के लिये गणित शिक्षा दे रही होती हैं। ये पति-पत्नी क्रमशः इस गांव में आये हैं। पति गरीबी उन्मूलन कार्य करते हैं, और पत्नी शिक्षा देती हैं। दोनों गरीबी उन्मूलन कार्य में व्यस्त हैं।

गौरतलब है कि रेनई गांव में पहले 231 परिवारों के 1086 लोग रहते थे। उन में 157 परिवारों के 698 लोग पंजीकृत गरीब लोग थे। पहले गांव की बुनियादी सुविधाएं बहुत कमजोर थीं। गरीब लोगों के पास आय का विश्वसनीय स्रोत भी नहीं था।

यू वानशेन ने गांव में स्थित सहायता दल और स्थानीय अधिकारियों का नेतृत्व कर जल विभाग के साथ सहयोग करके रेनई गांव में 110 से अधिक लोगों के लिये सुरक्षित पेयजल मामले का समाधान किया है। साथ ही उन्होंने सक्रिय रूप से संबंधित विभागों का समन्वय कर पूरे गांव में पक्की सड़क निर्माण के कार्यक्रम को समाप्त किया है। उन की कोशिश से गांव में ज़मीन-आसमान का बदलाव हुआ है। यातायात सुविधाजनक बन गया, सुरक्षित पेयजल प्राप्त है, और गरीब लोगों के जेब में पैसे भी रहते हैं।

उधर यू वानशेन की पत्नी हो रेनह्वा एक मिडिल स्कूल की गणित की शिक्षक हैं। जब उन्हें पता चला कि उनके पति ने रेनई गांव में जाने का फैसला किया, तो उन्होंने अपनी इच्छा से स्कूल से उसी गांव में शिक्षा समर्थन देने के लिए आवेदन भी किया। इसके बाद वे शीली कस्बे के एक मिडिल स्कूल में गणित पढ़ाने लगी। वे स्कूल की डॉरमेट्री में रहती हैं। सामान्य जीवन में वे ध्यान से पाठ की तैयारी करती हैं, ध्यान से बच्चों को शिक्षा देती हैं। केवल सप्ताहांत में वे रेनई गांव में जाकर पति से मिल सकती हैं। इस दौरान वे गांव में रहने वाले कुछ बच्चों को भी शिक्षा देती हैं। हो रेनह्वा के अनुसार वे दोनों केवल शनिवार को मिल सकते हैं। ठीक उसी दिन सुबह से वे एक साथ बच्चों को अतिरिक्त शिक्षा देने के लिये स्कूल में भेजते हैं। फिर दोपहर को वे दोनों विद्यार्थियों की पारिवारिक स्थिति जानने के लिये एक साथ उनके घर जाते हैं। ये प्रेमी युगल अपनी पूरी कोशिश से सभी लोगों के पास प्रेम पहुंचा रहे हैं।

Links
  • Xinhua
  • China Daily
  • China.org.cn
  • Tibet.cn
  • Chinese Embassy

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040