निंगशा प्रांत की समृद्ध और उन्नत संस्कृति व प्राकृतिक छटाएं देखते ही बनती है।आज सुबह हमारी यात्रा पश्चिमी चाइनीज ह्वी म्यूजिम को देखने से शुरू हुई ।वैसे तो मैं ने अभी तक भारत का ताजमहल नहीं देखा था ,किंतु यहां आकर उस का प्रतिरूप देखने को जरूर मिल गया ,जो आकार और प्रकार में हूबहू जैसा ही लगा ।म्यूजिम के अंदर जाने पर एहसास हुआ ही चीन का भाग होते हुए भी ह्वी जाति ने अपने मुस्लिम विरासत को बहुत ढंग से सहेजा हुआ है ।प्राचीन रेशम मार्ग द्वारा जब अरबी व्यापारी चीन आए ,तो यहीं बस गये और वही वर्तमान में चीन की ह्वी मुस्लिम जाती है ।इस म्युजियम में हमें ह्वी जाति के प्राचीन संस्कृति की एक झलक देखने को मिली ,जिस में उन की व्यापारी ,आर्थिक व सामाजिक संस्कृति समाहित थी ।यहां सैकडों साल पुरानी ह्वी जाति द्वारा इस्तेमाल किये गये सामान ,जिस में उन के बर्तन ,पुस्तकें व अपने को सुरक्षित करने के लिए जो हथियार इस्तेमाल किये गये थे ,वह भी देखने को मिले ।उस दौरान ह्वी जाति नमाज के लिए कुरान शरीफ पढती थी ,वह भी वहां प्रदर्शित थी ।इस म्यूजियम के दूसरे भाग में एक बडी मस्जिद बनी हुई है ।इस मस्जिद की खास विशेषता है एक तो यह पश्चिमी चीन की सब से बडी मस्जिद है ,जहां तीन हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं और दूसरा यह कि पर्यटन स्थल होने के कारण यहां गैर मुस्लिम लोग भी आसानी से प्रवेश कर सकते हैं ।इस मस्जिद के निर्माण में दो वर्ष लगे और दो सौ मजदूरों को मिलकर इसे निर्मित किया ।एक खास बात और भी है कि यहां प्रमुख मुस्लिम इमारतों में भारत की कुतुमिनार और जामा मस्जिद और ताजमेहल का भी जिक्र ही ।इस के बाद यहां स्थित एक मुस्लिम रेस्तरां में हम ने ह्वी जाति के विशेष पकवानों का आनंद लिया ।भोजन परोसने का तरीका बहुत रुचिकर है ।हम ने एक बार 12 पकवानों का स्वाद लिया । हर पकवान कलात्मक छोटी छोटी कटोरियों में परोसे गये थे । मजे की बात यह थी कि उस रेस्तरां में हमें हिंदी गीत भी सुनने को मिले ,जिस से यह एहसास हुआ कि ह्वी मुस्लिम जाति हिंदी गीतों को प्रेम से सुनते हैं ।
आज यात्रा का दूसरा पडाव शीशा म्यूजियम था ।इस म्यूजियम में शीशा काल जोकि चीन के सब से समृद्ध कालों में से एक रहा है ,उस की संस्कृति व ऐतिहासिक पहलू को यहां आकर करीब से जाने का मौका मिला ।मुझे एक खास बात यह भी लगी कि शीशा काल में बौद्ध धर्म का व्यापक प्रभाव रहा है ।