Web  hindi.cri.cn
13-10-29:"आपके प्रांत में पत्नी पर कितना खर्च करना पड़ता है?"
2013-11-27 15:32:56

न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में मैं हेमा कृपलानी करती हूँ आप सबका हार्दिक स्वागत। भारत में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। तो हमने सोचा क्यों न हम लोग आपको यहाँ चीन की शादियों के बारे में आपको बताएँ। कैसे होते हैं यहाँ के रस्मो-रिवाज़ और उन्हें निभाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। तो करते हैं कार्यक्रम की शुरुआत।

"आपके प्रांत में पत्नी पर कितना खर्च करना पड़ता है?" यह हास्यास्पद सवाल प्रतीत होता है लेकिन राष्ट्रीय दिवस(गोल्डन वीक) की छुट्टियों के दौरान यह सवाल लोगों की ग्रीटिंग का हिस्सा था। यानी जब दो कुवांरे मिलते तो यही सवाल पूछते। संयोग से, राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान चीन में शादियों का पीक सीजन होता है। चीनी परंपरा के अनुसार, आमतौर पर एक दूल्हा शादी तय करते समय दुल्हन के परिवार को एक निश्चित राशि देता है। यह रिवाज देशभर में प्रचलित है। अभी हाल ही में बीजिंग न्यूज़ द्वारा हुए एक सर्वेक्षण से पता चला कि 89.1 प्रतिशत नवविवाहित जोड़े इस परंपरा का पालन करते हैं। ज्यादातर मामलों में राशि जो पुरुष या उनके परिवार वाले महिलाओं को या उनके परिवार को देते हैं वह उनके लिए वहन करना बहुत मुश्किल है। मीडिया रिपोर्टों और माइक्रो-ब्लॉगर के अनुसार, शादी की कीमत 60 हज़ार युआन से एक लाख युआन तक मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में हो सकती है। तटीय प्रांतों में तो एक लाख युआन से भी ज्यादा हो सकती है। 2012 में चीन में सार्वजनिक उद्यमों में 46,769 और निजी उद्योगों में 28,752 की औसत वार्षिक वेतन से इसकी तुलना करें।

यहाँ रोके की रकम को बंदोबस्त वाली राशि कहा जाता है। बंदोबस्त करने वाली राशि निश्चित रूप से विकसित क्षेत्रों में और भी अधिक है। उदाहरण के लिए क्वांगदोंग जैसे प्रांतों में होने वाले दूल्हे को सोने का हार, सोने की अंगूठी और सोने के कंगन के साथ-साथ शगुन या कहे कि रोके के पैसे भी होने वाली दुल्हन के परिवार को देने पड़ते हैं। बीजिंग और शंघाई जैसे शहरों में तो पुरुषों से शादी से पहले एक अपार्टमेंट भी खरीदकर देने की उम्मीद की जाती है और यहाँ छोटे से छोटे अपार्टमेंट की कीमत 1 मिलियन युआन से ज्यादा है। कुछ केस में तो इसमें कार की भी कीमत जोड़ लिजिए।

पूर्वी शांनदोंग प्रांत के कुछ हिस्सों में तो रोके या शगुन के पैसों को वजन में मापा जाता है। उदाहरण के लिए, लड़की से शादी करने के लिए एक पुरुष को उसके माता-पिता को 1.5 किलोग्राम तक के 100-100 युआन के नोट देने पड़ते हैं जो कि बैंकरों के अनुसार एक लाख इकतीस हज़ार युआन तक होते हैं।

रोके की रस्म चीनी परंपरा का हिस्सा हो सकती है लेकिन हाल के वर्षों में मानकों का स्तर इतना अधिक हो गया है कि परिवारों के लिए उन्हें पूरा करना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा कई नवविवाहित जोडो़ को परंपरा बनाए रखते हुए महंगे शादी समारोह की मेजबानी के लिए मजबूर किया जाता है। इस प्रक्रिया में उन्हें भारी कर्ज लेना पड़ जाता है और इस कारण कम से कम प्रारंभिक चरण में उनके विवाहित जीवन में खटास भर जाती है।

तेज़ी से बढ़ती कीमते, बढ़ती रोके की रकम का प्रमुख कारण हैं। युवा लोगों के लिए, शादी मतलब अपने माता-पिता के घर से अलग अपना घर बसाना, जो कि लगातार हर चीज़ की बढ़ती कीमतों को देखते हुए तेज़ी से मुश्किल होता जा रहा है। युवा जोड़ों की समस्याओं को और उलझाने के लिए परिवार की गहरी जुड़ी परंपराएं जहाँ आपका अपना खुद का घर होना चाहिए, ने मिशन इंपोसिबल कर दिया है क्योंकि आवास की कीमतें आसमान को छू रही हैं। इसलिए हैरत की कोई बात नहीं जहाँ विवाहित जोड़े या शादी करने वाले जोड़े अपने माता-पिता की तरफ मदद के लिए रुख कर रहे हैं।

बीजिंग न्यूज सर्वेक्षण के अनुसार 75.7 प्रतिशत नवविवाहित महिला के परिवार वाले नए दंपत्ति को उनकी प्रारंभिक वित्तीय ज़रुरतों को पूरा करने के लिए अपनी बेटियों को कई मामलों में अपनी स्वयं की बचत से पैसे निकाल कर देते हैं।

कई माता-पिता अपने बच्चों की शादी के लिए एक-एक पैसा बचाकर रखते हैं भले उनकी शादी साधारण रही हो और ज्यादा पैसा न खर्च किया हो। और आश्चर्य की बात नहीं कि उनकी मितव्ययी शादी समारोह का उनके वैवाहिक जीवन पर कोई असर नहीं पड़ा।

इसके विपरीत, शानदार और महंगी शादियाँ सफल शादियों का कोई बीमा नहीं हैं। चीन में तलाक की दर लगातार सात सालों से बढ़ रही है। इससे भी बदतर बात यह है कि 22 और 35 साल के बीच की आयु वर्ग के लोगों में तलाकशुदा जोड़ों का प्रतिशत बढ़ रहा है। और इंस्टेंट तलाक यानी शादी के एक साल के भीतर तलाक होना अब कोई नई बात नहीं है यहाँ।

शहरीकरण के तीव्र बढ़ती दर को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों या छोटे शहरों में पैदा होने वाले अधिक युवा लोग बीजिंग और शंघाई जैसे शहरों में रहने लगे हैं और यहीं शादी भी करते हैं। जहाँ शादी पर होने वाले खर्चे आसमान को छू रहे हैं। उच्च रोके की रकम अक्सर होने वाले दूल्हे के माता-पिता की आजीवन बचत को खत्म कर देते हैं और इस कारण परिवारों में बढ़ते विवाद के लिए जिम्मेदार हो जाते हैं। बस गूगल करके देखने की देर हैं और आप पाएँगे कि कितने धर्मादा पैसा या रोके की रक्म के कारण कितने परिवारों में विवाद खड़ा हो गया है। 

कब परिवर्तन होगा इन रस्मों-रिवाज़ों में? कोई नहीं जानता। आशा करते हैं कि लोगों की आय बढ़ने के साथ और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच अंतर कम होने के चलते अधिक परिवार इस बोझ को सहने सोग्य बन जाएँगे।

बीजिंग के ज़ोंगशान पार्क में हर गुरुवार और रविवार हज़ारों में लोग इकट्ठा होते हैं, ताज़ी हवा खाने या हरियाली देखने के लिए नहीं बल्कि अपने शादी लायक बच्चों के लिए जीवन साथी खोजने के लिए। पार्क के 'मैचमेकिंग कॉर्नर' में हर सप्ताह चार से पाँच हज़ार माता-पिता आते हैं और कभी-कभी तो यह संख्या एक से दो हज़ार तक पहुँच जाती है। कुछ लगातार आने वाले अभिभावक तो सर्दियों में भी यहाँ आते हैं।

वे अपने साथ अपने बच्चों के प्रोफाइल लेकर आते हैं और एक-दूसरे के साथ अपनी जानकारी शेयर करते हैं। ताकि वे आदर्श दामाद या बहू खोज सकें। चीनी समाज में परिवार और शादी को विशेष महत्व दिया जाता है जिसके चलते माता-पिता अपने कुवांरे बच्चों पर शादी करने के लिए दबाव डालते हैं। नतीजतन, देश भर में कई माता-पिता इस तरह की मैचमेकिंग गतिविधियों में अपने बच्चों की ओर से भाग लेने के लिए आते हैं। ज़ोंगशान पार्क सन यात सेन के सम्मान में बनाया गया पार्क बीजिंग में फॉरबिडन सिटी के दक्षिण में स्थित है। इसे चीनी भाषा में सन ज़ोंगशान कहा जाता है, जिन्हें लोग आधुनिक चीन के पिता के नाम से भी जानते हैं। भारत में जल्द शुरू होने वाले शादियों के सीजन को देखते हुए हमने सोचा क्यों न आपको चाइना में होने वाली शादियों के बारे में बताएँ।

अब बात करते हैं, चीन में बढ़ते शादी के खर्चों की। चीन में अब ऐसे शादी करने वाले जोड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है जो शादी तो करना चाहते हैं साथ ही उसका खर्चा भी बांटना चाहते हैं अन्य जोडों के साथ। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे सामूहिक विवाह करना चाहते हैं। जिसे चीनी भाषा में पिनहुन कहा जाता है। यहाँ वे शादी समारोह की उपयोगी वस्तुओं के साथ ताज़े फूल, गुब्बारे जिससे वे अपनी शादी की कार सजाते हैं और विवाह भोज पर होने वाले खर्चों को बाँटने की बात कर रहे हैं। जैसे कि एक ही होटल में रिसेप्शन(शादी की दावत) देना लेकिन अलग-अलग समय पर और हनीमून के लिए एक ही ट्रैवल एजेंट से अलग समय और गंतव्य के पैकेज साथ में लेना। शंघाई की श्याओ लिंग अपने पिनहुन के अनुभव अपने दोस्तों के साथ साझा करने में गर्व महसूस करती हैं। इस साल अप्रैल में लिन शान अपने स्कूल के सहपाठी के साथ विवाह करते समय उन्हें इंटरनेट पर तीन युवा जोड़े ऐसे मिले जो अपने लिए ऐसे जोड़ों की तलाश में थे जो उनके साथ विवाह के खर्चों को बाँट सकें। ऑनलाइन ही इन जोड़ों ने विस्तार में अपनी अलग-अलग विवाह की रस्मों और हनीमून के बारे में चर्चा की। उन्होंने विवाह पूर्व ली जाने वाली शादी की (वैडिंग) तस्वीरों के लिए दक्षिण चीन के हाएनान प्रांत के सान्या शहर को चुना। एक ग्रुप में उन्होंने कार बुक की, होटल के कमरे बुक किए और फोटोग्राफर नियुक्त किया। ऐसा करके उन्हें 40 प्रतिशत छूट मिली। इसके साथ ही इन जोड़ों ने एक ही वैडिंग प्लानर को नियुक्त किया और रिश्तेदारों में बाँटी जाने वाली और रिसेप्शन में रखी जाने वाली मिठाइयाँ, सिगरेट और शराब भी साथ में खरीदे। घर में काम आने वाले बिजली के उपकरणों की खरीदारी भी साथ में की। ऐसा सब करके हमने पाया कि हम सबने 10 हज़ार युआन से ज्यादा की बचत की। जो की लगभग 1500 अमरीकी डॉलर होता है। हमारा विवाह रोमेंटिक होने के साथ-साथ किफायती भी था। इन सब तैयारियों के दौरान हम सब आपस में अच्छे दोस्त बन गए और अब अक्सर ऑनलाइन चैटिंग करते हैं। कभी-कभी तो हम साथ में बच्चा पैदा करने और उन खर्चों को भी बाँटने की बात करते हैं। श्याओ लिंग चीन की कोई एकमात्र ऐसी महिला नहीं हैं जो ऑनलाइन ऐसे जोड़ों को तलाश कर रही हैं जो अपने शादी के खर्चों को बाँटना चाहते हैं। जो लोग इस तरह से पैसे की बचत के मायने समझते हैं उनका सुझाव है कि शादी-शुदा जीवन में खुशियाँ ज्यादा मायने रखती हैं न की शाही विवाह करना या उस दौरान खर्चे करना। इस नए उभरते व्यापार का फायदा उठाने के लिए कुछ वैडिंग प्लानरस यानी शादी के योजनाकार ने जोडो़ को सलाह देनी शुरू कर दी है कि वे अपने खर्चे कैसे बचा सकते हैं। शंघाई के झंगझोअ, हनान की राजधानी के अलावा अन्य बड़े शहरों में कुछ स्मार्ट व्यापारियों ने ऐसी सेवाएँ प्रदान करने के लिए स्टूडियो बना लिए हैं। चीन के मनोवैज्ञानिक का मानना है कि पिनहुन पैसे बचाने का नया तरीका जरूर है। वे जोड़ों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं लेकिन साथ-साथ उन्हें यह याद दिलाना चाहते हैं कि किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उन्हें एक-दूसरे जोड़ों के बारे में अच्छे से पहचान कर लेनी चाहिए या उनकी पहचान की पुष्टि करनी चाहिए।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040