Web  hindi.cri.cn
13-07-09:तलाक तलाक तलाक
2013-07-10 17:51:43

चाइना रेडियो इंटरनेशनल के न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में मैं हेमा कृपलानी करती हूँ आप सबका स्वागत। इस कार्यक्रम के जरिए हमारी कोशिश रहती है कि आप सबको चीन के समाज के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देते रहें। विवाह किसी के भी जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। जहाँ से सबकी जिंदगी एक नया मोड़ लेती है। न जाने कितने चुटकुले शादी पर कहे गए हैं। कोई शादी को आबाद होना बताता है तो कोई बर्बाद होना। कोई तानाशाही तो कोई गुलामी। तो कहीं होती माता-पिता की मर्जी से तो कोई करता अपनी मनमानी। हम भी आपको यहाँ चीन में शादी के विभिन्न पैटर्नस के बारे में बताते रहते हैं। तो आज के कार्यक्रम में आपको बताते हैं कि आजकल अधिकतर चीनी लोग देर से विवाह करना पसंद कर रहे हैं।

नागरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अधिकतर चीनी लोग देर से शादी करना पसंद कर रहे हैं, 25 साल के बाद परिणय सूत्र में बंधने वालों की बढ़ती हुई संख्या यहाँ देखी जा रही है।

पिछले साल चीन में कुल विवाह पंजीकरण के 35.5 प्रतिशत में 20 और 24 साल के लोगों ने शादी की जो सबसे बड़ा अनुपात था। इस आंकड़े में प्रतिवर्ष लगभग 1.1 प्रतिशत अंक की कमी देखी जा रही है।

इस बीच, 25-29 आयु वर्ग में पिछले साल शादी के पंजीकरणों की एक बढ़ती हुई संख्या देखी गई जो पिछले वर्ष के 34.2 प्रतिशत था और इस साल उसमें 0.8 प्रतिशत तक इजाफा देखा गया।

चीन में शादी के लिए कानूनी उम्र महिलाओं के लिए 20 और पुरुषों के लिए 22 साल है। ग्रामीण लोग शहरी लोगों की तुलना में जल्दी शादी करते हैं, लेकिन शहरीकरण के कारण ग्रामीण लोगों ने भी शहर में काम के कारण रहते हुए अपनी आदतों में परिवर्तन किया है।

चीनी मुख्य भूमि पर पिछले साल 13 लाख से अधिक जोड़ों ने शादी रजीस्टर की, जिसमें साल-दर-साल 1.6 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है। तलाक की संख्या में भी 2012 में 31 लाख से 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। 6,81,000 से अधिक शादी शुदा जोड़े अदालत में तलाक के मामलों को लाए।

चलिए, यह तो हुई बात कि यहाँ लोग किस उम्र में शादी कर रहे हैं। लेकिन कहते हैं न प्यार करने वालों के होते हैं हज़ार दुश्मन, नहीं रहने देता सुकून से उन्हें ये जालिम ज़माना। खड़ी कर देता है दीवार कभी पत्थर की, तो कभी जमाने की, तो कभी कानून की। जी हाँ, ऐसा ही कुछ हो रहा है, यहाँ चीन में। नई संपत्ति नीतियों को लेकर शादियों पर छा रहे हैं, चिंताओं के बादल। अजी, अब वो जमाने तो रहे नहीं जहाँ केवल प्यार में अंधे होकर शादियाँ की जाती हैं। आजकल के युवा बहुत स्मार्ट हैं, वे जानते हैं उन्हें अपने जीवन में क्या चाहिए। केवल प्यार से पेट नहीं भरता, और आजकल सिर्फ पेट भरने की बात नहीं की जाती। सुख-समृद्धि-ऐश्वर्य, घर,जेवर, नौकर-चाकर भी प्यार की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। और इन्हें हासिल करना और कायम रखना इतना आसान भी नहीं। तो प्रैक्टिकल होकर सोचना ही पड़ेगा। तो अपने प्यार के लिए सबसे पहले बनाना पड़ता है प्यार का घोंसला। यानी खरीदना पड़ता है, घर, शादी से पहले।

कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि चीनी विवाह, नए आवास की नीतियों की वजह से उनके रोमांटिक पक्ष को खोते जा रहे हैं और कुछ ज्यादा ही व्यावहारिक गणना में खोते जा रहे हैं। नए आवास की कीमत नियंत्रण नीतियों के कारण एक नई चिंता की कड़ियों ने जन्म लिया है, क्योंकि कुछ जोड़ों ने तलाक के प्रतिबंधों की चिंता किए बिना या "नकली" विवाह में प्रवेश करने की कोशिश की है।

संपत्ति बाजार को ठंडा करने के उद्देश्य से विस्तृत आवास मूल्य नियमों को कुछ समय पहले केंद्रीय सरकारी नियामक की योजना के बाद कई शहरों में लागू किया गया।

बीजिंग सरकार द्वारा शुरू किए गए एक नए नियम के अनुसार, जिन एकल वयस्कों के पास स्थायी बीजिंग निवास पंजीकरण है, उनको दूसरा घर खरीदने से प्रतिबंधित किया जा रहा है। जिस कारण अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ लोग नए नियमों के चलते इसका फायदा उठाने के लिए "झूठे या नकली" विवाह कर सकते हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, चीन में जब वैवाहिक स्थिति और आवास नियंत्रण के बीच लिंक के कारण, इन मुद्दों ने आग न पकड़ी हो। इस साल मार्च महीने के प्रारंभ में राज्य परिषद द्वारा 20 प्रतिशत तक व्यक्तिगत आयकर उन परिवारों पर लगाया जाएगा जिनके पास एक से अधिक अपार्टमेंट हैं और उन्हें बेचकर, घर विक्रेताओं को पूंजीगत लाभ मिला है।


नए नियम के लागू होने के कुछ दिन बाद से ही, देश भर में शादी-शुदा जोड़ों ने कर से बचने के लिए तलाक के लिए रजिस्टर करवाना शुरू कर दिया। बड़े शहरों में परिवार के घरों की संख्या पर लगे प्रतिबंध ने भी कुछ लोगों को तलाक के लिए प्रेरित किया।

39 वर्षीय, झांग छुंगलियांग, ने अपनी पत्नी से तलाक लेने का फैसला किया, उद्देश्य उनके 18 साल के रिश्ते को समाप्त करने के लिए नहीं था, लेकिन अपने परिवार के लिए तीसरे अपार्टमेंट खरीदने के लिए अनुमति प्राप्त करना था।

अपने बेटे की अच्छी से अच्छी देखभाल करने के लिए, इस दंपत्ति ने अपने बेटे के स्कूल के पास मकान खरीदने का फैसला किया जिसमें उसे एडमिशन मिला था। लेकिन शहर की सरकार उन्हें ज्यादा से ज्यादा दो अपार्टमेंट खरीदने की अनुमति देती है।

मध्य चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी में रहने वाले झांग ने कहा कि "मेरे पास तलाक लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है और इस तरह का फैसला लेने के लिए मजबूर हूँ।,"

"हमारा तलाक हो जाने के बाद मैं पहली बार एक घर खरीदार के रूप में एक नया घर खरीद सकता हूँ, क्योंकि मेरे अपने नाम पर कोई घर नहीं होगा, क्योंकि तलाक के वक्त मेरी पत्नी, हमारे अपार्टमेंट का दावा करेंगी। उसके बाद हम फिर से शादी कर लेंगे," ली ने कहा, उसे एक स्थानीय अखबार में पढ़ ऐसा करने का विचार आया।

तलाक के लिए रजिस्टर करने के लिए आने वाले लोगों की संख्या में पिछले एक महीने में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है। वुहान के वुचंग जिले के नागरिक मामलों के ब्यूरो के एक कर्मचारी ने कहा।

चीन यूथ डेली द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के आधार पर रिपोर्ट जारी हुई जिसमें कहा गया कि उत्तरी चीन के तियानजिन नगर पालिका में 8 मार्च से 4 तक 1,255 जोड़ों ने तलाक के लिए पंजीकरण किया जिसमें कि एक हफ्ते की तुलना में 470 प्रतिशत वृद्धि आंकी गई।

पेइचिंग विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के एक प्रोफेसर श्वेलुआन ने कहा कि फर्जी तलाक और विवाह से देश की संपत्ति नियंत्रण नीतियों में खामियों का पता चलता है।

वुहान के झोंगनान विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र और कानून के प्रोफेसर चियाओ शिंनशंग ने कहा कि हर परिवार को ऐसे में कोई फैसला लेने से पहले समझदारी से काम लेना चाहिए, और आजकल शादी को लेकर आधुनिक नजरिए में इस तरह की सोच का बहुत बड़ा योगदान है।

चियाओ ने कहा कि नीतियों को ध्यान का मुख्य क्षेत्र होना चाहिए, बजाए इसके कि लोगों का विवाह के प्रति विरोधी नजरिया बनें।

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि बाजार अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों के अनुसार ठोस संपत्ति बाजार का निर्माण करना चाहिए।

अप्रैल 2010 से चीन में संपत्ति की आसमान छूती कीमतों को ठंडा करने के लिए कई उपायों को अपनाया गया जिनमें अधिक डॉउन पैंमेंट, लोगों के घर खरीदने की संख्या सीमित करना, कुछ शहरों में संपत्ति कर की शुरूआत करना और कम आय वाले आवास का निर्माण शामिल हैं।

लेकिन नए नियमों और नीतियों को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ होती हैं तो ऐसा ही कुछ लोगों का यहाँ चीन में मानना है कि शायद कर घर के आकार के आधार पर लेना चाहिए। छोटे घर खरीदारों को भी उतना ही टैक्स देना पड़ता है जितना की बड़े घर खरीदने वालों को तो इसका कोई मतलब नहीं बनता। हमारा मानना है कि संपत्ति कर ,यह एक शहर में जीवन के कई पहलुओं का समर्थन करता है लेकिन यहाँ शायद एक स्लाइडिंग स्केल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

चीन में कुछ और नहीं लेकिन अचल संपत्ति को खोने का खतरा प्यार और रोमांस को मारता है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने तलाक के बाद संपत्ति विवाद को लेकर चीन में विवाह कानून की नई व्याख्या ने यहां बहुत कुछ बदल दिया है। तब से लेकर चीन भर में जोड़े परिणय सूत्र में बंधने के बारे में और अधिक गंभीरता से सोच रहे हैं। दक्षिण चीन के चोंगचिंग में ही केवल 30 प्रतिश्त विवाह पंजिकरण में गिरावट देखी गई है।

नए विवाह कानून के अनुसार जिसे सिरे से परिभाषित किया गया है के तहत शादी से पहले खरीदी गई किसी भी संपत्ति पर तलाक के बाद यह पूरी तरह से उसके नाम हो जाएगी जिसके नाम पर इसे खरीदा गया है। जिसका नाम विलेख पर लिखा है, उसकी होगी। अगर मकान जिसे लड़के या लड़की के माता-पिता द्वारा खरीदा गया है, उसे जोड़े के बीच विभाजित करने के बजाय वह केवल उस व्यक्ति के पास जाएगा जिसके नाम पर वह है।


नए कानून के प्रस्तावित होने के बाद से विवाद चल रहा है। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार नए कानून के तहत महिलाओं को स्पष्ट नुकसान होगा क्योंकि वैवाहिक घर परंपरागत रूप से पुरुषों द्वारा खरीदे और बनाए जाते हैं। नए नियम के परिणामस्वरूप, तलाकशुदा पुरुषों को घर मिल जाता है जिनके मूल्य निस्संदेह चीन के तेजी से बढ़ते अचल संपत्ति के बाजार में ज्यादा होंगे। इस बीच उनकी पूर्व पत्नियों को उनके योगदान के बावजूद वे किसी भी मुआवजे की हकदार नहीं होंगीं।

शिंगहुआ विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में एक डॉक्टरेट के अनुसार, कई महिलाएँ अपने पति के साथ मिलकर वैवाहिक घर खरीदने के लिए पैसों का योगदान देती हैं और घर पति के नाम पंजीकृत किया जाता है। अपने पति से तलाक के बाद ऐसी महिलाओं के प्रयास पूरी तरह अदृश्य हो जाएँगे।

नए कानून के समर्थकों का मानना है कि जिस प्रकार तलाक की दर देश भर में तेज़ी से बढ़ रही है तो इस तरह के परिवर्तन पुरुषों और महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा देंगे। चीन में अब भी तलाक पश्चिम की तरह आम नहीं है लेकिन लगातार सात वर्षों से इसमें बढ़त देखी जा रही है।

इस तरह की बढ़ती बहस से लगता है कि विवाह कानून में आए परिवर्तन से चीन के पहले से ही गर्म बाज़ार संपत्ति की कीमतों में आगे और आग न लगा दे। इसके प्रभाव के चलते Sina.com ऑनलाइन पोर्टल द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 60% उत्तरदाताओं का मानना है कि वे तलाक के बाद किसी भी समस्या से बचने के लिए शादी से पहले अपने दम पर एक घर खरीदने पर विचार करेंगीं। अन्य कपल्स का मानना है, कि, वैवाहिक संबंधों को कानूनी रूप देने से पहले वे साझा संपत्ति बनाने, संपत्ति के स्वामित्व प्रमाण पत्र पर दोनों के नाम पंजीकृत करने के बार में सोच रहे हैं। वही सरकार ने भी इस नई नीति के तहत संपत्ति में पति या पत्नी के नाम को विलेख में जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कर को माफ करने की बात कही है।

हालांकि, कुछ लोगों के लिए, अपने साथी के साथ इस तरह की चिंताओं के विषय पर बात करना मुश्किल साबित हो सकता है। कुछ महिलाएँ नए कानून के बारे में वास्तव में गुस्सा हैं। कानून को बदलने के लिए सार्वजनिक प्रतिक्रिया जानने के लिए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण का आयोजन किया जा रहा है, उसकी संदर्भ में कहा गया है कि "क्या वे अपने पति से उनका नाम जोड़ने के बारे में बात करेंगी, तो कुछ महिलाएँ कहती है कि ज़ाहिर है, कि वे अपने पति के साथ रिश्ते में किसी परेशानी को शामिल नहीं करना चाहती इसलिए वे इस बारे में कभी बात नहीं करेंगी। कई महिलाएँ लोकप्रिय ऑनलाइन मंचों पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं। एक महिला जिसे शादी किए हुए सात साल हो गए लेकिन उसने अब तक अपने पति से घर के कागज़ातों में अपना नाम जोड़ने के लिए नहीं कहा, वह अब कैसे कहेगी "यह एक चेतावनी है या कड़वा सत्य या विडंबना है। इस बारे में आप ही फैसला कीजिए। श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 ।हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो फस्ट  फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040