Web  hindi.cri.cn
13-03-05
2013-04-23 16:19:45

न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ।

 

दोस्तों, अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला लगा हुआ था। पुस्तक मेले में देशी-विदेशी पुस्तकों का भंडार लगा था। चाहे इंटरनेट-तकनीक ने ई-बुक्स के रुप में किताबों को नया रुप दे दिया है लेकिन जो मज़ा और सुकून हाथ में किताब लेकर पढ़ने में,उसे अपने हाथ में लेने में हैं और पन्नों को पलटने में है, जहाँ रुक जाओ वहाँ पर बुकमार्क रखने में या उस पन्ने को मोड़ने में है। वो मज़ा भला ई-बुक्स में कहाँ। किताबों में कुछ खास बातों को रेखांकित करने में या किसी को यादगार के रुप में उपहार देने में और बार-बार उस किताब को पढ़ने में जिसके साथ देने वाले की यादें बसी हो। यह तो और भी खास बन जाता था जब किताबों में किसी प्रेमी के अपनी प्रेमिका को दिए फूल सहेज कर रखे जाते, या उसका फोटो। जिसे बार-बार खोल कर देखा जाता। इन सब का भी अपना मज़ा था। लेकिन अगर आधुनिक तकनीक की बात करें तो उसने चीज़ों को आसान कर दिया है आज ऑनलाइन पढ़ने के लिए इतनी सारी विभिन्न विषयों पर किताबें उपलब्ध हैं जिन्हें आजकल के छोटे-छोटे घरों में खरीद कर रखना मुश्किल है। तकनीक ने सब कुछ हाइटेक कर दिया है। अब अगर बात करें तो तकनीक के बदलते दौर में डिक्शनरी भी हाइटेक हो गई है। कभी केवल कागज की किताबों के रूप में उपलब्ध होने वाली डिक्शनरी अब 24 घंटे इंटरनेट पर ऑनलाइन डिक्शनरी के रूप में उपलब्ध है तथा लोगों की बड़ी जरूरत बन गई है।

'ब्रिटिश सेंटर फॉर इंग्लिश लर्निंग' में अंग्रेजी पढ़ने वाले छात्रों ने कहा लोगों में अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं को सीखने का शौक बढ़ रहा है। वैश्वीकरण के इस प्रतिस्पर्धा भरे दौर में हर कोई खुद को दूसरों से अलग और खास दिखाना चाहता है। ऐसे में भाषा सीखने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन डिक्शनरी बहुत मददगार होती है।

ऑनलाइन डिक्शनरी साइटों का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वह कहते हैं ''डेस्कटॉप, लैपटॉप, पाम एवं टैबलेट कम्प्यूटर और मोबाइल फोन के माध्यम से अब कहीं भी ऑनलाइन डिक्शनरी का प्रयोग किया जा सकता है।

घर, दफ्तर, कॉलेज या स्कूल में किसी अनजान शब्द से पाला पड़ने पर तुरंत ऑनलाइन डिक्शनरी का प्रयोग कर उस शब्द का मतलब जाना जा सकता है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्पेनिश भाषा में स्नातक कर रहे छात्रों के अनुसार ऑनलाइन डिक्शनरी की वजह से उनके लिए स्पेनिश भाषा सीखना आसान हो गया है।

उनका कहना है कि ऑनलाइन डिक्शनरी के माध्यम से अंग्रेजी से स्पेनिश और स्पेनिश से अंग्रेजी में शब्दों का अनुवाद कर और किसी शब्द के दूसरी भाषा में पयार्यवाची शब्द ढूंढ़कर पढ़ाई करने में आसानी होती है।

ऑनलाइन डिक्शनरी इंटरनेट से मिले एक वरदान की तरह है। वह कहते हैं ''ऑनलाइन डिक्शनरी के आज ढ़ेरों साइट्स मौजूद हैं जहां कुछ ही सेकेंड में न केवल किसी शब्द के मायने बल्कि उसका प्रयोग करना, उच्चारण के तरीके से लेकर उस शब्द के पयार्यवाची और विपरीत शब्द भी आसानी से ढूंढे जा सकते हैं।

अंग्रेजी जानने की बढ़ती जरूरत और दैनिक जीवन में अंग्रेजी भाषा के दुरूह शब्दों से सामना होने पर ऑनलाइन डिक्शनरी वरदान साबित हुई है। ऑनलाइन डिक्शनरी के प्रचलित साइटों में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज डॉट कॉम, कैम्ब्रिज डॉट कॉम, योर डिक्शनरी डॉट कॉम, डिक्शनरी डॉट कॉम, वीकिया डॉट कॉम और शब्दकोष डॉट कॉम शामिल है।

इंटरनेट और भाषा के संबंधों पर शोध कार्य कर रहे एक शोधकर्ता ने कहा भाषा का दायरा वैश्विक हो रहा है। आज एक से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी समझा जाने लगा है। भाषा के बढ़ते दायरे के साथ ही ऑनलाइन डिक्शनरी साइट भी लोकप्रिय हो रही हैं। और अगर मैं यहाँ चीन की बात बताऊँ तो यहाँ विदेशियों के लिए तो अंग्रेजी-चीनी डिक्शनरी हम सब के मोबाइल फोन में होना बहुत जरूरी है उसके बिना तो विदेशी जिन्हें चीनी भाषा नहीं आती यहाँ रहना मुश्किल होता है और जिन्हें भाषा आती भी है उनके लिए भी यह आवश्यक है क्योंकि आप यहाँ भाषा बाधा के चलते कहीं भी अटक जाने के चांसिस बहुत ज्यादा है। और यहाँ चीन में ऑनलाइन डिक्शनरी का जितना प्रयोग हम करते हैं इससे पहले हमने कभी नहीं किया था। जब हम अपने चीनी मित्रों और सहकर्मियों के साथ बाहर खाना खाने जाते हैं तो वे हमें उन चीज़ों के नाम चीनी भाषा में बताते है और हम उनका अंग्रेजी नाम ढूँढ़ते हैं। फिर वे हमसे उनका हिन्दी नाम पूछते तो हमारा साथ देती है मोबाइल पर ऑनलाइन डिक्शनरी। मुझे याद है स्कूल में हमारी अंग्रेजी टीचर हमसे रोज़ 5-10 नए शब्द डिक्शनरी में से याद करने के लिए कहती थी तब हमने शायद इतना ध्यान नहीं दिया लेकिन आज जब डिक्शनरी हमारे साथ हमेशा रहती है तो मुझे मेरी टीचर बहुत याद आती हैं।

कामयाबी के लिए कोमलता ना खोएं

आगे बढ़ते हैं अपने कार्यक्रम में और बात करते हैं लड़कियों की। लड़कियों की शिक्षा के बारे में बहुत बातें की जा रही हैं। पढ़ेंगीं लड़कियाँ तभी तो बढ़ेगा देश हमारा। हर नारी हर महिला में होता है हिम्मत, सहनशक्ति का खजाना। लड़कि‍यां सॉफ्ट हार्टेड भले ही हों लेकि‍न वे अपने इरादों की भी पक्‍की होती हैं। एक बार अगर कुछ करने की ठान लें तो उनके लि‍ए कुछ भी मुश्किल नहीं है। एक महि‍ला अपनी संवेदनाओं के जरिए न केवल 'सर्वश्रेष्ठ कृति' का निर्माण करती है बल्‍कि‍ उन्हीं संवेदनाओं, भावनाओं, अहसासों और फिक्र के जरिए ही वह हर क्षेत्र में कामयाब हो सकती है।

अगर आप पुरूषों के कार्यक्षेत्र में पदार्पण कर रही हैं तो जरूरी नहीं कि उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलें, वैसा ही आचरण करें। आप अपने व्यक्तित्व के अनुरूप व्यवहार कर अपने स्त्रियोचित गुणों का इस्तेमाल कर भी बेहतर कार्य कर सकती हैं।

आज समाज में महिलाओं की स्थिति में काफी बदलाव आ गया है, अब वे पढ़-लिखकर अपनी पहचान बनाने को आतुर हैं। शिक्षक और डॉक्टर जैसे सुरक्षित समझे जाने वाले पदों के अलावा वे व्यापार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। जिन पारंपरिक व्यापार-व्यवसायों में अब तक पुरुषों का वर्चस्व माना जाता था, उनमें भी उनका आना प्रारंभ हो गया है। आमतौर पर चूंकि व्यापार-व्यवसाय को पुरुषों का कार्य-क्षेत्र माना गया है, अतः समझा जाता है कि इस क्षेत्र में सफल होने के लिए आप में पुरुष-सुलभ गुण होना जरूरी हैं। लेकिन अब मार्केटिंग के जानकारों ने सिद्ध कर दिया है कि महिलाओं के प्रकृति-प्रदत्त गुण बिजनेस में सफलता दिलाने में भी कारगर होते हैं। अतः यदि आप भी कोई बिजनेस शुरू करने जा रही हैं, तो अपने स्त्री-सुलभ गुणों को दबाए नहीं, बल्कि उन्हें सफलता की सीढ़ी बनाएं। आइए, जानते हैं कैसेः

अपनों की परवाह करने का गुण महिलाओं में ईश्वर प्रदत्त है। तो बस, आप अपने साझेदारों और ग्राहकों की भी इसी भाँति परवाह करें। इनके प्रति लापरवाह रहकर कोई बिजनेस सफल नहीं हो सकता।

महिलाएं धैर्यवान होती हैं, तभी वे मां बनने के पहले नौ माह का लंबा समय आसानी से गुजार देती हैं। इसी तरह व्यापार में भी आप धैर्य से काम लें, अपने संगठन को भली-भांति समझें। यह कदापि न सोचें कि धैर्य से काम लेंगे तो काम की रफ्तार कम हो जाएगी या बिक्री कम हो जाएगी। धैर्यपूर्वक सोच-समझकर लिया गया निर्णय आपके बिजनेस को फायदा ही पहुँचाएगा।

टकराव और समस्याएं सुलझाने के मामले में महिलाओं में गजब का माद्दा होता है। घर-परिवार में अक्सर पति व बेटे के बीच टकराव में महिलाएँ ही सुलह कराती हैं। यह गुण अपना बिजनेस चलाने में बहुत काम आता है। कोई भी दफ्तर चलाते वक्त वैचारिक अथवा अहम्‌ के टकराव से दो-चार होना ही पड़ता है। महिला होने के नाते आप ऐसे टकराव से बेहतर तरीके से निपट सकती हैं।

व्यवसाय जगत में नेटवर्किंग का बड़ा महत्व है। अब जरा गौर करें, आप अपने पारिवारिक संबंधों को लेकर भी गंभीर होती हैं, सामाजिक संबंधों में दिलचस्पी भी लेती हैं और इन्हें लंबे समय तक कायम भी रखती हैं। इसी भांति अपने एम्पलॉई और कस्टमर से संबंध बनाएं और उन्हें कायम रखें।

घर में कोई भी उत्सव हो, धार्मिक अनुष्ठान हो या छोटी-सी बर्थडे पार्टी ही क्यों न हो, सबके लिए महिलाएं हमेशा उल्लासित रहती हैं और पूरे जोशो-खरोश के साथ उसे सफल बनाने में जुट जाती हैं। अपनी कंपनी के ब्रांड को लेकर इसी भाँति उल्लासित रहना कामयाब बिजनेस वूमन बनने की आवश्यक शर्त है।

श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040