तिब्बत में तीर्थ पर्वत का राजा मानने वाला कांगरिनबोक यानी कैलाश पर्वत कांगदेस पहाड़ की मुख्य चोटी है। वह एशिया के अनेक धर्मों का समान उत्पत्ति स्थल है। वह न केवल तिब्बत के आदिम धर्म, बोन धर्म और तिब्बती बौद्ध धर्म का समान पूज्य तीर्थ पहाड़ है, साथ ही भारत, नेपाल, मंगोल, आर्य और मलय की अनेक जातियों के समान तीर्थ स्थल है। हर साल व्यापक देशी-विदेशी आस्तिक कांगरिनबोक यानी कैलाश पर्वत जाते हैं।