चाता काउंटी पश्चिम तिब्बत में स्थित है, तिब्बती भाषा में "चाता" का मतलब है "नदी के नीचले भाग में घास से भरे स्थल"। इस 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाली काउंटी में सिर्फ 10 हजार लोग रहते हैं।
चाता काउंटी में वातावरण शांतिपूर्ण है। यहां पर ढेर सारे होटल, सुपरमार्केट और रेस्ट्रां हैं। सुबह चाता वासी सूत्र चक्र घुमाते हैं, पूजा करते हैं, व्यायाम करते हैं और बाज़ार में खरीददारी करते हैं। सूर्यास्त के बाद यह छोटा सा शहर व्यस्त होने लगता है।