चीन भारत साझा चिकित्सा दल 26 जून हबेई की राजधानी शिजियाजुआंग में है। ये साझा चिकित्सा दल 26 जून को राजधानी पेईचिंग से हबेई प्रांत के लिये रवाना हुआ था। हबेई प्रांत की राजधानी शिजियाजुआंग पहुंचने पर चिकित्सा दल का भव्य स्वागत किया गया। सड़क मार्ग से 6 घंटे की लंबी यात्रा के बाद भारतीय चिकित्सा दल ने होटल में पहुंचकर अपनी थकान मिटाई। थकान मिटाने के बाद ये दल अगले दिन की रणनीति की तैयारी में जुट गया। इसके बाद भारतीय और चीनी चिकित्सा दल के लोग रात्रि भोज पर मिले और इस साझा दल ने एकसाथ रात्रिभोज किया। रात्रि भोज में शहर के कई आला अधिकारी मौजूद थे। भारतीय चिकित्सा दल के सभी सदस्य चीन के अतिथि सत्कार से अत्याधिक प्रभावित हुए। इन सभी का मानना था कि ऐसा आतिथ्य सत्कार इन्होंने पहले कभी नहीं देखा। इसके साथ ही भारतीय दल के अध्यक्ष श्री सरबजीत सिंह संधू ने चीनियों की काफी प्रशंसा की। श्री संधू ने मुझसे कहा कि चीनी लोग स्वभाव से जितने विनम्र होते हैं उतने बड़े मेहमान नवाज़ भी हैं और हमें इनसे ये सारे गुण सीखना चाहिए। 27 जून को साझा चिकित्सा दल अपने अभियान की वास्तविक रूप से शुरुआत करेगा।
इस अभियान के कई उद्देश्य हैं। पहला उद्देश्य तो निश्चित रूप से लोगों को मुफ्त और उच्च स्तर और भारत के की चिकित्सा मुहैया कराना है, इसके साथ ही इस अभियान दल में शामिल चीन चिकित्सक एक दूसरे की चिकित्सा पद्दति को समझने की कोशिश करेंगे। साथ ही विभिन्न प्रकार के रोगों की रोकथाम के नए और बेहतर तरीकों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।