Web  hindi.cri.cn
हांकगांक की वापसी का वृत्तांत
2012-06-15 19:00:49
● 1 जुलाई 1997, चीन सरकार ने हांगकांग पर प्रभुसत्ता बहाल की।

● 25 मई 1998, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रथम विधान सभा की स्थापना हुई।

● अगस्त 1998, हांगकांग सरकार ने कई कदम उठाकर हांगकांग डॉलर की कीमत की गिरावट को बचाया।

● 26 जून 1999, हांगकांग सरकार के अनुरोध पर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी ने बुनियादी कानून का व्याख्यान किया, जिसके अनुसार हांगकांग वासियों द्वारा चीन के भीतरी इलाके में जन्मे बच्चों को हांगकांग का स्थायी निवासी बनने का अधिकार है।

● अप्रैल से जून 2003 तक, हांगकांग ने सफलतापूर्वक सार्स की रोकथाम की।

● 29 जून 2003, चीनी प्रधानमंत्री वन चापाओ ने चीन के भीतरी इलाके व हांगकांग के बीच और घनिष्ट आर्थिक व व्यापारिक संबंध की स्थापना के प्रबंध यानी सी.ई.पी.ए की हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता की।

● 28 जुलाई 2003, चीन की केंद्र सरकार ने हांगकांग के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के कदम उठाये। चीन के भीतरी इलाके के कई शहरों के नागरिकों ने स्वतंत्र रूप से हांगकांग की यात्रा करनी शुरू की।

● 1 जनवरी 2004, सी.ई.पी.ए औपचारिक रूप से जारी किया गया।

● 26 अप्रैल 2004, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी ने निर्णय लिया कि 2007 के हांगकांग प्रमुख प्रशासक के चुनाव और 2008 की विधान सभा में आम चुनाव का तरीका नहीं अपनाया जाएगा।

● मार्च 2005 प्रमुख प्रशासक तुंग च्यैनह्वा ने इस्तीफा दिया। जडं ईनछ्वैन ने अस्थायी रूप से प्रमुख प्रशासक का पद संभाला।

● 26 अप्रैल 2005, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी ने नये प्रमुख प्रशासक के कार्यकाल से संबंधी बुनियादी कानून का व्याख्यान किया।

● 16 जून 2005 जडं ईंछ्वैन स्वच्छा से नये प्रमुख प्रशासक नियुक्त किये गये।

● 8 नवम्बर 2006, भूतपूर्व हांगकांग स्वास्थ्य कार्यालय की निदेशक छन फंग फूजन विश्व स्वास्थ्य संगठन की महा निदेशक नियुक्त की गयीं। वह प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संस्थान का नेतृत्व करने वाली प्रथम चीनी बनीं।

● 25 मार्च 2007, जडं ईंछ्वैन फिर एक बार नये प्रमुख प्रशासक नियुक्त किये गये।

● 5 से 13 दिसम्बर 2009, पांचवां पूर्वी एशियाड हांगकांग में आयोजित हुआ।

● 25 मार्च 2012, ल्यांग जनईंग हांगकांग के चौथे प्रमुख प्रशासक के उम्मीदवार बने।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040