श्रोता दोस्तों, मैं नीलम आप सब का गीत की कहानी कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत करती हूं।
आज जो गीत सुनाया जाएगा उसका शिर्षक है गलत व्यक्ति।
गीत के बोल इस प्रकार है मैं तमसे बहुत प्यार करती हूँ। मैं तमके लिए सब कर सकती हूँ। प्यार में डूबी हुई मुझे चोट भी आई है। मैं बेवकूफ हूँ । मैं स्पष्ट रूप से जानती हूँ कि तम गलत व्यक्ति हो और यह यह भाग्य नहीं है। लेकिन मैं जान पर खेलते हुए तुम से प्यार करती हूँ।
आइए, सुनिए गलत व्यक्ति।
गीत आज आप सुनेंगे चीन के थाईवान के मशहूर गायक श्याओ या श्यान की आवाज में एक गीत।
श्रोता दोस्तों, आशा है आप को यह गीत और उसकी कहानी पसंद आई होगी। अगले हफ्ते इसी समय फिर मिलेंगे। अब नीलम को आज्ञा दें नमस्कार।






