अगले महीने चीन चंद्रमा का सर्वेक्षण करने वाले छांग अ नम्बर तीन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। 26 नवंबर को चीनी राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान और उद्योग ब्यूरो द्वारा आयोजित चीन के छांग अ नम्बर तीन उपग्रह के कार्य के पहले संवाददाता सम्मलेन में न्यूज प्रवक्ता वू च्यी च्यान ने यह घोषणा की।
संवाददाता सम्मलेन में चीन के चंद्रमा के सर्वेक्षण की परियोजना के प्रमुख कमांडर ली बेन चेंग ने कहा कि भारत ने 5 अक्तूबर को मंगल ग्रह डिटेक्शन मशीन छोड़ा है, मैं चीन में अंतरिक्ष सहयोगियों की ओर से भारत को बधाई देना चाहता हूं। अगर इस बार भारत के मंगल ग्रह सर्वेक्षण में सफलता मिलेगी, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। लेकिन चीन का अंतरिक्ष अभियान किसी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करता है। ( वनिता)