Web  hindi.cri.cn
सामाजिक सुरक्षा सभी का अधिकार:हू श्याओयी
2013-10-23 10:51:34

चीन की राजधानी पेईचिंग में 21 अक्टूबर को ऑल जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रेस हॉल में चीन में सामाजिक सुरक्षा पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान चीन, जापान, चीन के हांगकांग और दूसरे विदेशी मीडिया से जुड़े लोग मौजूद थे। सभा को चीन के उप-सामाजिक सुरक्षा मंत्री हू श्याओयी ने संबोधित किया, उन्होंने हॉल में मौजूद सभी मिडिया जगत के लोगों को चीन में होने वाली सामाजिक सुरक्षा गारंटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने संवादाताओं के सवालों के जवाब भी दिया।

श्री हू श्याओयी ने बताया कि चीन में वृद्धावस्था पेंशन बीमा, मेडिकल बीमा, पेटरनिटी यानी पितृत्व बीमा के साथ साथ कार्यक्षेत्र दुर्घटना बीमा, बेरोज़गारी बीमा का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि चीन ने बीमा क्षेत्र में बहुत तरक्की की है लेकिन बावजूद इसके अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

हू श्याओयी ने बताया कि 16वीं सीपीसी मीटिंग के बाद चीन में काम करने वाले सभी लोगों को इस बीमा योजना के दायरे में लाया गया है, साथ में उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में बीमा सेवाओं में बढो़तरी करने के लिये इसकी प्रीमियम राशि को बढ़ाया जाएगा और हम चाहते हैं कि बीमा सेवा का उपयोग करने में किसी व्यक्ति को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

मेडिकल बीमा योजना के तहत इस समय 1 अरब 30 करोड़ लोगों को शामिल किया गया है वहीं वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को इसमें शामिल किया गया है और इसके साथ ही चीन की वृद्धावस्था पेंशन योजना विश्व में सबसे बड़ी बीमा योजना भी बन गयी है। लेकिन अभी भी करीब 20 करोड़ लोग इस योजना में शामिल नहीं हो पाए हैं। हालांकि इस योजना में 1 बिलियन लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

1 2
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040