
इटली में 3 अक्टूबर की सुबह लगभग 6 बजे लीबिया से आ रही एक नाव इटली के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित लाम्पेदूजा द्वीप के पास डूब गयी ,जिस पर बडी संख्या में अफ्रीकी प्रवासी सवार थे। बताया जाता है कि अब तक 155 लोग बचाये गये हैं और 103 शव बरामद हुए हैं। इस नाव पर लगभग 500 लोग सवार थे ।अनुमान है कि इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 200 से ज्यादा होगी ।





