वर्ष 2013 का चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेला 30 अगस्त को दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो शहर में उद्धाटित हुआ।
यह मेला चीन के राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो और क्वांगतुंग प्रांत द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है, जो 3 दिन चलेगा।
सूत्रों के अनुसार मेले के 1 लाख 10 हजार वर्गमीटर के परिसर में कुल 5500 प्रदर्शनी-कक्ष स्थापित हैं और 45 देशों एवं क्षेत्रों से कोई 3000 कंपनियां मेले में भाग ले रहे हैं।
अब तक क्वांगतुंग प्रांत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 6 पर्यटन प्रदर्शनियों और 2 पर्यटन मेलों का सफल आयोजन हुआ है। इन प्रदर्शनियों एवं मेलों के कारण क्वांगतुंग विदेशों में अधिक विख्यात हो गया है। उम्मीद है कि वर्तमान मेले के जरिए क्वांगतुंग का अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन-जगत पर प्रभाव बढेगा।