चाइना रेडियो इंटरनेशनल (सीआरआई) और चाइना डॉड कॉम के बीच सहयोग संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर की रस्म दक्षिण चीन के शनचन शहर में 16 अगस्त को आयोजित हुई। सीआरआई के महानिदेशक वांग गंग न्यैन ने रस्म में भाग लिया।
उन्होंने इसके लिए अपने बधाई संदेश में कहा कि सीआरआई के अधीन एक कंपनी और चाइना डॉड कॉम के बीच सहयोग पर समझौता संपन्न होना इस बात का प्रतीक है कि चाइना डॉड कॉम का बाजारी नियम के अनुसार केंद्र सरकार की किसी मीडिया संस्था में सफल विलय हुआ है। या कहें कि केंद्र सरकार की एक मीडिया संस्था के रूप में चाइना रेडिया इंटरनेशनल के अधीन एक कंपनी ने सफलतापूर्वक चाइना डॉड कॉम को खरीद लिया है। भविष्य में सीआरआई चाइना डॉड कॉम को अपना एक मुख्य मंच बनाकर 65 भाषाओं में बहुमीडिया काम करेगा।
चाइना डॉड कॉम चीन में प्रभावशाली नेट मीडिया संस्थाओं में से एक है, जिसके हजारों की संख्या में प्रयोगकर्ता हैं।